रायपुर 24 मई 2023. राज्य लोक सेवा आयोग कुछ दिनों पूर्व जारी हुए परिणामो को लेकर चर्चा में है। चर्चा में इसीलिए क्योकि इस बार टॉप 20 में अधिकांश नेताओ और अधिकारियो के रिश्तेदारों ने जगह बनाया है। आयोग के परीक्षा परीक्षा परिणाम से ज्यादा चर्चा में आयोग के चैयरमेन और अधिकारी है, जिन पर सीधे तौर पर गंभीर आरोप लग रहे है। आयोग के चैयरमेन टामनसिंह सोनवानी, सचिव आईएएस जे.के. ध्रुव, परीक्षा नियंत्रक आरती वासनिक संदेह के दायरे में है। सोशल मीडिया में चल रही चर्चाओं के अनुसार चयन प्रक्रिया फिक्स था, और इसके लिए अभ्यर्थियों से मोटी रकम ली गई.. हालाँकि की इन आरोपों की पुष्टि स्वतंत्र बोल नहीं करता है।
सोनवानी के रिश्तेदार बने डिप्टी कलेक्टर, डीएसपी-
जब इन आरोपों की पड़ताल कि गई तो चौकाने वाली जानकारी सामने आई, जिसके अनुसार बीते तीन वर्षो में चैयरमेन सोनवानी के करीब आधा दर्जन रिश्तेदारों का चयन हुआ है, इस खबर का उद्देश्य अभ्यर्थियों की निष्ठा और योग्यता पर सवाल उठाना नहीं, अपितु उठ रहे सवालो का जवाब तलाशना है। साल 2021 में साहिल सोनवानी पिता स्व. रमेशचंद्र सोनवानी का चयन डिप्टी कलेक्टर और नितेश सोनवानी पिता स्व. राजेश सोनवानी का चयन डीएसपी में हुआ, मेरिट सूची में दोनों का उपनाम नहीं दर्शाया गया। साल 2020 की परीक्षा में नितेश सोनवानी की पत्नी निशा कोशले का चयन डिप्टी कलेक्टर औरउनकी बहु दीपा अजगल्ले(कुर्रे) आबकारी अधिकारी के पद पर हुआ था। श्रम अधिकारी बनी सुनीता जोशी को भी रिश्तेदार बताया जा रहा है।
पति-पत्नी और भाई-बहन बने अधिकारी-
पीएससी की परीक्षा में ऐसा एक ही घर से अधिकारी बने है जिसमे शशांक गोयल और भूमिका कटियार पति पत्नी है, तो नेहा खलको और निखिल खलको भाई बहन है। प्रज्ञा नायक और प्रखर भी भाई बहन है, साहिल सोनवानी और नितेश चचेरे भाई है। साक्षी ध्रुव, सुमित ध्रुव और स्वर्णिम शुक्ला अधिकारी बने है। चयनित सभी अभ्यर्थी अधिकारियो और नेताओ के रिश्तेदार है। पीएससी पर लग रहे आरोपों पर संस्था के चैयरमेन और अन्य जिम्मेदार चुप है। ना तो आरोपों का खंडन कर रहे ना ही जाँच का जिम्मा उठा रहे।
आयोग पर लग रहे गंभीर आरोपों पर स्वतंत्र बोल ने चेयरमैन टामनसिंह सोनवानी से पक्ष जानना चाहा तो उनका का फ़ोन बंद मिला, उनके ऑफिसियल नंबर पर स्टोनों राठौर ने मीटिंग में होने की जानकारी दी तो परीक्षा नियंत्रक आरती वासनिक भी मीटिंग में शामिल होने की बाते सामने आई। आरती वासनिक राज्य सेवा की अधिकारी है विगत साढ़े तीन वर्षो से आयोग में पदस्थ है।
हिन्दी न्यूज़ की सबसे तेजी से उभरती हुई वेबसाइट और हिंदी मासिक पत्रिका है। देश-प्रदेश की राजनीतिक, समसामयिक, ब्यूरोक्रेसी, शिक्षा, नौकरी, मनोरंजन, बिजनेस और खेलकूद सहित आम जन सरोकारों वाली खबरों के लोगो तक पहुंचाना, खबरों के माध्यम से उनके जीवन में बदलाव लाना ही हमारा उद्देश्य है।