एसडीएम और तहसीलदार की बढ़ेगी मुश्किलें: फर्जीवाड़ा कर जमीन को बेचा, तीन पर एफआईआर.. कोर्ट की राजस्व अफसरों पर टिप्पणी

स्वतंत्र बोल
रायपुर 12 फरवरी 2024.  तिल्दा में किसान की जमीन पर बलात कब्ज़ा करने वाले भूमाफियाओ पर अंततः पुलिस को अपराध पंजीबद्ध करना पड़ा। कोर्ट ने भूमाफियाओ पर अपराध पंजीबद्ध करने का आदेश 07 फरवरी को जारी किया था, जिस पर पांच दिनों बाद आज सुबह तिल्दा पुलिस ने अपराध दर्ज किया है। पुलिस ने तिल्दा निवासी राजकुमार भीखवानी, सुरेश भीखवानी और तेलीबांधा रायपुर निवासी दिव्या तनेजा पर धारा 420,447,120 बी अंतर्गत अपराध दर्ज किया है। फर्जीवाड़े का मुख्य मास्टरमाइंड राजकुमार भीखवानी को बताया गया है।
??????????????????????????????????????????????????????????????????????

भूमाफियाओ पर एफआईआर के आदेश: किसान के भूमि पर अवैध कब्ज़ा, कोर्ट ने अपराध दर्ज करने जारी किया आदेश

तिल्दा में भू-माफीयाओ ने मनहरण दस वैष्णव की जमीन को कब्ज़ा कर अवैध रूप से बेच दिया था। स्वास्थ्य समस्याओ से जुझते मनहरण वैष्णव के बेटे केशव वैष्णव ने इसकी शिकायत कलेक्टर रायपुर से किया, पर समुचित कार्यवाही नहीं हुई। तब जाकर कोर्ट में परिवाद दाखिल, कोर्ट ने सभी आरोपितों पर गैर जमानती धाराओं में एफआईआर करने आदेशित किया था।
राजस्व अफसर भी शामिल-

जमीन का खेल: अफसर ने FIR करने लिखा, तो पुलिस ने बैरंग लौटाया.. सीमांकन में दो अलग अलग रिपोर्ट।

जमीन के अवैध प्लॉटिंग और फर्जीवाड़े के खेल में राजस्व अफसर भी शामिल है। कोर्ट ने अधिकारियो पर गंभीर टिपण्णी की है। कोर्ट ने तहसीलदार को गैर जिम्मेदार अफसर कहा तो एसडीएम की निष्ठां पर भी सवाल उठाया है। उधर अपराध पनिबद्ध होने के बाद से भूमाफियाओ पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है तो पुलिस जाँच के साथ राजस्व अफसर द्वय तहसीलदार ज्योति मशियारे और एसडीएम प्रकाश टंडन की मुश्किलें भी बढ़ेगी। राजस्व अफसरों ने नियमए के विपरीत भूमाफिया के पक्ष में काम किया है।
बताते है कि राजकुमार भीखवानी ने स्थानीय स्तर पर एसडीएम और तहसीलदार को मैनेज कर जिला प्रशासन के अफसरों को भी झांसे में लेने की कोशिश किया था। आधा दर्जन से अधिक बार कलेक्टोरेड के चक्कर लगाने और अफसरों के साथ बैठके कर मामला अपने पक्ष में करने में कामयाब भी रहा, पर अब कोर्ट के आदेशों के बाद अपराध दर्ज किया गया है।

 

पूर्व मंत्री के घर में आयकर का छापा: छापेमारी से बिगड़ी सेहत, सहयोगियों के घर भी पहुंची आयकर की टीम..

 

error: Content is protected !!