पूर्व सीएम भूपेश बघेल के घर तीजा-पोरा की तैयारी जोरों पर
रायपुर :पूर्व सीएम भूपेश बघेल के घर तीजा-पोरा की तैयारी जोरों पर है। बघेल ने x पर जानकारी देते लिखा, तीजा-पोरा की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। मुक्तेश्वरी जी ने ठेठरी-खुरमी तैयार कर दिए हैं। आप सभी को तीजा-पोरा की अग्रिम बधाई एवं शुभकामनाएं।
तीजा-पोरा की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। मुक्तेश्वरी जी ने ठेठरी-खुरमी तैयार कर दिए हैं।
आप सभी को तीजा-पोरा की अग्रिम बधाई एवं शुभकामनाएं। pic.twitter.com/rJxjesVU09
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) September 1, 2024
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में फसल करने का टाइम होता है लगभग जुलाई अगस्त में उसके किसान अपने धान की बुवाई और खेतों की जुताई करके अच्छे से खेती किसानी कर दिए रहते हैं उसके बाद सितंबर माह में लगभग सभी काम जो खेती किसानी से संबंधित होती हैं वह खत्म हो जाती है।
जिसमें खेती किसानी के टाइम बैल और भैंसों का उपयोग किया जाता है और वह पूरे खेती किसानी करते भर साथ देते हैं मतलब अभी इस माह में जैसे खेती किसानी जुलाई में शुरू होता है तथा अगस्त में लगभग खत्म हो जाता है उसके बाद सितंबर माह में बैलों का एक सम्मान देने के लिए त्यौहार के रूप में इस तरह मनाया जाता है जिसमे बैलों का पूजा पाठ किया जाता है और किसान इससे बहुत खुश होकर अपने घर में कुछ व्यंजन जैसे कि ठेठरी,कुर्मी,बड़ा इत्यादि बनाते हैं और सभी एक दूसरे को खिलाते पिलाते हैं।CM विष्णुदेव साय को 39वें चक्रधर समारोह में शामिल होने का मिला आमंत्रण
हिन्दी न्यूज़ की सबसे तेजी से उभरती हुई वेबसाइट और हिंदी मासिक पत्रिका है। देश-प्रदेश की राजनीतिक, समसामयिक, ब्यूरोक्रेसी, शिक्षा, नौकरी, मनोरंजन, बिजनेस और खेलकूद सहित आम जन सरोकारों वाली खबरों के लोगो तक पहुंचाना, खबरों के माध्यम से उनके जीवन में बदलाव लाना ही हमारा उद्देश्य है।