सीएम हाउस में जोर-शोर से चल रही हरेली की तैयारी

रायपुर 17 जुलाई 2023: इस बार भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की राजधानी रायपुर में हरेली का पर्व पारंपरिक रूप से मनाया जाएगा। मुख्यमंत्री निवास में हरेली पर्व को धूमधाम से मनाने की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं।
मुख्यमंत्री बघेल हरेली तिहार पर कृषि यंत्रों की पूजा करने के बाद भंवरा, बांटी, गिल्ली डंडा, मटकी फोड़ और गेड़ी नृत्य करेंगे। इस अवसर पर वे गौपूजन करेंगे और हरेली के अवसर पर बनाया गया लोंदी खिलाएंगे। छत्तीसगढ़ी लोक कलाकारों द्वारा राउत नाचा, गेड़ी नृत्य और हरेली गीत गाए जाएंगे। कार्यक्रम मुख्यमंत्री निवास में होगा। पशुधन विकास और पारंपरिक कृषि यंत्रों की प्रदर्शनी इस अवसर पर लगाई जाएगी। मुख्यमंत्री निवास को ग्रामीण वातावरण से मेल खाने वाली सजावट दी जा रही है। यहां भी रहचुली लगाई जाती है।

दयालू राम यादव और उनकी टीम हरेली तिहार में राउत नाचा का कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। प्रेम यादव का गेड़ी नृत्य और अनुराग शर्मा की टीम लोक कला संस्कृति प्रस्तुत करेंगे। हरेली कृषि त्योहार और छत्तीसगढ़ में खेलों का सबसे बड़ा दिन है। इस दिन, मुख्यमंत्री रायपुर जिले के ग्राम नवागांव (ल) में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का उद्घाटन करेंगे और किसान सम्मेलन में भाग लेंगे। छत्तीसगढ़ सरकार ने हरेली त्यौहार सहित छत्तीसगढ़ के छह प्रमुख पर्वों पर सार्वजनिक अवकाशों की घोषणा की है।

सीएम हाउस में मंत्रियों का जमावड़ा, गृह मंत्री ताम्रध्वज ने विभागों में फेरबदल को लेकर कही ये बात…

error: Content is protected !!