सुप्रीम कोर्ट में ‘प्रशांत’: सुप्रीम कोर्ट में नए जजों ने लिया शपथ, छत्तीसगढ़ के प्रशांत मिश्रा बने जज.. सीजेआई ने दिलाई शपथ।

नई दिल्ली 19 मई 2023. आंध्रप्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस प्रशांत कुमार मिश्रा और वरिष्ठ अधिवक्ता के.वी. विश्वनाथन ने शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट के जज के रूप में शपथ ली। मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) डी.वाई. चंद्रचूड़ ने दोनों को शपथ दिलाया। दो नए न्यायाधीशों की नियुक्ति के साथ, शीर्ष अदालत में अब जजों की संख्या बढ़कर 34 हो गई। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने कहा कि

“वर्तमान में बार से केवल एक सदस्य को सीधे सुप्रीम कोर्ट की बेंच में नियुक्त किया गया है, और उनकी राय में, विश्वनाथन सुप्रीम कोर्ट के जज के रूप में नियुक्त होने के लिए उपयुक्त हैं।”

श्री विश्वनाथन 25 मई, 2031 तक न्यायाधीश के रूप में काम करेंगे। जस्टिस प्रशांत मिश्रा छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले निवासी है। वे बिलासपुर उच्च न्यायालय और आंध्रप्रदेश उच्च न्यायालय में चीफ जस्टिस रह चुके है।

छत्तीसगढ़ के माटी पुत्र जस्टिस प्रशांत कुमार मिश्रा बनेंगे सुप्रीम कोर्ट में जज

error: Content is protected !!