स्वतंत्र बोल
रायपुर 05 फरवरी 2024. राज्य सरकार ने दो दर्जन से अधिक जिलों के एसपी और रेंज आईजी का तबादला कर दिया। बहुप्रतीक्षित तबादला आदेश का अफसर महीने भर से इंतजार कर रहे थे। तबादलों में बीते पांच वर्षो में लूप लाइन में रहे और आईपीएस अफसरो को फिल्ड में उतारा। तबादले में पूर्व सरकार में लूपलाइन में रहे अफसरो को फिल्ड में उतारा गया है। पांच वर्षो तक पुलिस मुख्यालय में वनवास काटने और एफआईआर झेलने वाले रजनेश सिंह को बिलासपुर का एसपी बनाया गया तो शशिमोहन सिंह को जशपुर का पुलिस कप्तान बनाया गया है।
बदले रेंज आईजी-
शासन ने रायपुर बिलासपुर दुर्ग और और दुर्ग के आईजी को भी बदला है। जिसमे रायपुर में अमरेश मिश्रा को आईजी बनाया गया है, अमरेश अभी प्रतिनियुक्ति पर थे तो संजीव शुक्ला को बिलासपुर रेंज की जिम्मेदारी सौपी गई है। रामगोपाल गर्ग को दुर्ग का प्रभारी आईजी बनाया तो डीआईजी दीपक झा को राजनांदगांव का प्रभारी आईजी बनाया गया है। उधर पूर्व सरकार में मेन स्ट्रीम में रहे अफसरों को पुलिस में मुख्यालय के साथ दूरस्थ भेजा गया है। रायपुर के कप्तान रहे प्रशासन अग्रवाल को बस्तर बटालियन का जिम्मा देकर बस्तर भेजा गया ो आरिफ हुसैन शेख को सरगुजा में सशस्त्र बालो बनाया गया है। अजय यादव, बद्रीनारायण मीणा, और बीएस ध्रुव को पुलिस मुख्यालय में अटैच किया गया है। रतनलाल डांगी राज्य पुलिस अकादमी के संचालक रहेंगे।
देखे सूची-
काबरा को रविशंकर ने रिप्लेस किया-
परिवहन आयुक्त रहे सीनियर आईपीएस अफसर दीपांशु विजय काबरा को परिवहन विभाग से हटाकर पुलिस मुख्यालय अटैच किया गया है। उनके स्थान पर आईपीएस अफसर डी. रविशंकर को अतिरिक्त परिवहन आयुक्त बनाया गया है, अभी आयुक्त का पद रिक्त है।
आईपीएस ट्रांसफरः छत्तीसगढ़ में आईजी समेत कई जिलों के बदलेंगे पुलिस अधीक्षक
हिन्दी न्यूज़ की सबसे तेजी से उभरती हुई वेबसाइट और हिंदी मासिक पत्रिका है। देश-प्रदेश की राजनीतिक, समसामयिक, ब्यूरोक्रेसी, शिक्षा, नौकरी, मनोरंजन, बिजनेस और खेलकूद सहित आम जन सरोकारों वाली खबरों के लोगो तक पहुंचाना, खबरों के माध्यम से उनके जीवन में बदलाव लाना ही हमारा उद्देश्य है।