हरेली तिहार को लेकर सियासत! डिप्टी सीएम ने कांग्रेस पर किया पलटवार

हरेली तिहार को लेकर सियासत! डिप्टी सीएम ने कांग्रेस पर किया पलटवार

रायपुरः छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने शनिवार को हरेली तिहार पर चल रही सियासत को लेकर कहा कि छत्तीसगढ़ के परंपरागत त्यौहार हमेशा से यहां मनाए जाते रहे हैं। कांग्रेस को मुगालता हो गया है कि पर्व त्यौहार का विस्तार उन्होंने किया। छत्तीसगढ़ में लोग वर्षों से पर्व त्यौहार मना रहे हैं। हम परंपरा का निर्वहन कर रहे हैं। कांग्रेस मुगालते में ना रहे कि तीज-त्यौहार, गेड़ी, हरेली इनका आविष्कार कांग्रेस ने किया।

उपमुख्यमंत्री साव ने किसानों की फसल बीमा कहा कि अलग-अलग कारण से बहुत सारे किसानों की फसल बीमा नहीं हो पाई है। राज्य सरकार ने प्रस्ताव भेजा था,जिसे केंद्र ने मंजूरी दी है। भारतीय जनता पार्टी किसानों के हित में लगातार निर्णय लेकर काम करती है। सरकार योजना और कार्यक्रम के माध्यम से लगातार किसानों के लिए तरक्की बेहतरी के लिए प्रतिबद्ध है। कौशल्या विहार की मूलभूत समस्याओं को लेकर डिप्टी CM अरुण साव ने कहा कि मेरे संज्ञान में बात आई है। संबंधित अधिकारियों से बातचीत की जाएगी। उन्हें सुविधा मिले इस पर ध्यान दिया जाएगा।

‘जलभराव की समस्या से निपटने काम कर रहे अधिकारी- साव

छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदला हुआ है और अलग-अलग जिलों में झमाझम बारिश हो रही है। कई जगहों पर जलभराव की स्थिति देखने को मिल रही है। इसे लेकर अरुण साव ने कहा कि शासन की ओर से अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। लगातार बारिश होने के कारण जल भराव की स्थिति है। किसानों को बारिश की आवश्यकता भी थी। अच्छी बारिश हो रही है। किसानों के लिए लाभकारी है। अच्छी फसल होगी। अच्छी फसल छत्तीसगढ़ के लिए आवश्यक है। जल भराव को लेकर विभिन्न अमले है इस दिशा में काम कर रहे हैं।खतरे में भविष्य! उफनती नदी पार कर स्कूल पहुंच रहे बच्चे, पुलिया की मांग अब तक नहीं हुई पूरी, देखें वीडियो

error: Content is protected !!