हनुमान पर राजनीती: बीजेपी विधायक ने किया हनुमान चालीसा पाठ, कांग्रेस पर लगाए गंभीर आरोप.. बताया सनातन धर्म विरोधी।

रायपुर 6 मई 2023.  प्रदेश में बजरंग दल को बैन करने वाले बयानों के बाद राजनीती का केंद्र हनुमान जी बने हुए है। वरिष्ठ भाजपा नेता एवं विधायक बृजमोहन अग्रवाल के नेतृत्व में शुक्रवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने बूढ़ेश्वर हनुमान मंदिर, बूढ़ापारा के सामने हनुमान चालीसा का पाठ किया। सैकड़ो की संख्या में जुटे हिंदू धर्मावलंबियों ने सामूहिक रूप से हनुमान का चालीसा का पथ किया और कांग्रेस सरकार को सद्बुद्धि देने की कामना की। हनुमान चालीसा पाठ उपरांत श्री अग्रवाल ने पत्रकारों से कहा कि
कांग्रेस पार्टी और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा बजरंग बली और बजरंग दल पर की जा रही अमर्यादित अशोभनीय टिप्पणी कर रहे है, कांग्रेस पार्टी कर्नाटक के अपने घोषणापत्र में बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने की बाते कहती है तो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बिना किसी वजह के बजरंग दल और प्रतिबंध की बात कहते हैं। असल में कांग्रेस का असली एजेंडा सनातन धर्म का विरोध है.. इसीलिए सनातन धर्म का विरोध करने तरह-तरह के तरीके अपनाते हैं। हनुमान जी से प्रार्थना की है कि सनातन विरोधी नीतियों पर चल रही कांग्रेस कांग्रेस और मुख्यमंत्री भूपेश को सद्बुद्धि प्रदान करे।”

पौने 4 साल सोते रहे अब अफसरों पर भड़कने से क्या होगा मुख्यमंत्री जी : बृजमोहन अग्रवाल

 

 

error: Content is protected !!