स्टेडियम उद्घाटन पर गरमाई सियासत….विधायक ने समर्थकों के साथ काटा फीता

स्टेडियम उद्घाटन पर गरमाई सियासत….विधायक ने समर्थकों के साथ काटा फीता

स्वतंत्रबोल
महासमुंद19 जुलाई 2024 :
छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के खल्लारी विधायक द्वारिकाधीश यादव ने शुक्रवार को बागबाहरा नगर पालिका का घेराव किया. उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र में पसरी गंदगी, विद्युत कटौती, विद्युत दर में बढ़ोतरी, अधूरे प्रधानमंत्री आवास की राशि ना मिलने और कई मुद्दों को लेकर सैकड़ो समर्थको के साथ का घेराव किया. इसके साथ ही उन्होंने समर्थकों के उपस्थिति में क्षेत्र के नव निर्मित स्टेडियम का भी रिबन काट कर उद्घाटन किया है.

error: Content is protected !!