स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले सियासत! भाजपा आज मनाएगी विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस, कांग्रेस भी निकालेगी ये यात्रा
स्वतंत्र बोल
रायपुर 14 अगस्त 2024: छत्तीसगढ़ सहित देशभर में भारतीय जनता पार्टी आज विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाएंगी। छत्तीसगढ़ पार्टी ने इस दिवस को लेकर खास तैयारी की है। सभी जिलों में एक संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा, जिसमें मंत्री, सांसद और विधायक शामिल होंगे।
राजधानी रायपुर के मेडिकल कॉलेज सभागार में भी संगोष्ठी होगी, जिसमें प्रदेश के सीएम विष्णुदेव साय शामिल होंगे। वहीं गृह मंत्री विजय शर्मा बस्तर और डिप्टी CM अरुण साव कोरबा में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। रायपुर में आयोजित कार्यक्रम की बात करें तो भाजपा राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश बतौर मुख्य वक्ता शामिल होंगे। इसके साथ एक्टर मुकेश खन्ना भी इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
हिन्दी न्यूज़ की सबसे तेजी से उभरती हुई वेबसाइट और हिंदी मासिक पत्रिका है। देश-प्रदेश की राजनीतिक, समसामयिक, ब्यूरोक्रेसी, शिक्षा, नौकरी, मनोरंजन, बिजनेस और खेलकूद सहित आम जन सरोकारों वाली खबरों के लोगो तक पहुंचाना, खबरों के माध्यम से उनके जीवन में बदलाव लाना ही हमारा उद्देश्य है।