पुलिस का सरप्राइज चेकिंग अभियान, सड़क पर उतरे आईपीएस अफसर

बिलासपुर 06 अगस्त 2023: जिले में लगातार वाहनों की संदिग्ध वाहनों की चेकिंग चल रही है। शनिवार को पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने स्वयं सडक़ पर उतरकर अपनी टीम के साथ ग्रामीण थाना क्षेत्रों में अभियान चलाया।
चेकिंग के दौरान ड्रिंक एंड ड्राइव, ब्लैक फिल्म वाली कार, बिना नंबर गाड़ी, तीन सवारी तथा यातायात नियमों के उल्लंघन की जांच कर कार्यवाही की गई है। शराब पीकर वाहन चलाने वालों का मौके पर ही ब्रेथ एनालाइजर मशीन से चेक किया गया व नियत मात्रा से अधिक शराब पी कर चल रहे लोगों की गाडय़िों को जब्त किया गया। 185 मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत कुल 27 वाहनों को जब्त किया गया है। इन्हें न्यायालय में पेश किया जाएगा। ब्लैक फिल्म तीन सवारी बिना नंबर की वाहनों पर 187 वाहन मालिकों से एमवी एक्ट के तहत 65 हजार 200 हजार जुर्मान वसूल किया गया।

वाहनों की सरप्राईज चेकिंग का उद्देश्य आपराधिक गतिविधि पर अंकुश तथा ड्रिंक एंड ड्राइव से होने वाली दुर्घटनाओं पर रोक लगाना है। चेकिंग अभियान में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेंद्र जायसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राहुल देव शर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन संदीप कुमार पटेल (भापुसे), नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली पूजा कुमार, उप पुलिस अधीक्षक यातायात संजय साहू आदि शामिल थे।

बुजुर्ग दंपत्ति की घर में मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस

error: Content is protected !!