रायपुर 27 सितम्बर 2022: अज्ञात आरोपी ने थाना गंज क्षेत्रातर्गत फाफाडीह चौक स्थित एसबीआई ग्राहक सेवा केन्द्र के संचालक याला प्रकाश के सिर पर हथौड़े से मारकर दुकान के दराज में रखे नगदी रकम को लूट कर फरार हो गया था जिसके बाद पुलिस की टीम ने आरोपी को धरदबोचा था वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने आरोपी को पकड़ने के बाद पूरी टीम को स्मृति चिन्ह देकर प्रोत्साहित किया।
बता दें कि, घटना को अंजाम देने वाले अज्ञात आरोपी की पतासाजी करते हुए प्रकरण में आरोपी अभिषेक यादव निवासी ग्राम बरड़ी थाना सुहेला जिला बलौदाबाजार को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लूट की नगदी रकम 38,510 रुपये और घटना में प्रयुक्त हथौड़ी, ग्लब्स और बैग को जब्त कर आरोपी को जेल भेजा गया।
प्रकरण में आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा अभिषेक माहेश्वरी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राइम, निरीक्षक गिरीश तिवारी एण्टी क्राइम एण्ड साइबर यूनिट, निरीक्षक गौरव तिवारी एण्टी क्राइम एण्ड साइबर यूनिट, निरीक्षक आशीष यादव थाना प्रभारी गंज को ‘‘स्मृति चिन्ह’’ देकर प्रोत्साहित किया गया।
हिन्दी न्यूज़ की सबसे तेजी से उभरती हुई वेबसाइट और हिंदी मासिक पत्रिका है। देश-प्रदेश की राजनीतिक, समसामयिक, ब्यूरोक्रेसी, शिक्षा, नौकरी, मनोरंजन, बिजनेस और खेलकूद सहित आम जन सरोकारों वाली खबरों के लोगो तक पहुंचाना, खबरों के माध्यम से उनके जीवन में बदलाव लाना ही हमारा उद्देश्य है।