नशे के खिलाफ पुलिस की मुहिम : ट्रैक्टर में चेंबर बनाकर गांजे की हो रही थी तस्करी, 10 लाख से अधिक का गांजा जब्त
|
WhatsApp Group
|
Join Now |
|
Facebook Page
|
Follow Now |
|
Twitter
|
Follow Us |
|
Youtube Channel
|
Subscribe Now |
बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में नशे के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. ट्रैक्टर में शातिर तरीके से अलग चेंबर बनाकर गंजे की तस्करी की जा रही थी. पुलिस ने छापेमारी कर ट्रैक्टर से 103 किलो गांजा बरामद किया है. जब्त गांजे की कीमत 10 लाख से अधिक बताई जा रही है. यह मामला पुरुर थाना क्षेत्र के सोहतरा गांव का है.
जानकारी के अनुसार, पुरुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की एक लाल रंग के ट्रैक्टर में छिपाकर बड़ी मात्रा में गांजा की तस्करी की जा रही है. जिसकी सूचना पर पुरुर पुलिस में सोहतरा गांव पहुंची. पुलिस की आने की भनक पाकर आरोपी ड्राइवर गांव के हनुमाम मंदिर के पास ट्रैक्टर छोड़ फरार हो गया. पुलिस ने जब बिना नम्बर प्लेट की एक लाल रंग की ट्रैक्टर की तलाशी ली. इस दौरान ट्रैक्टर में एक गुप्त चेंबर बना हुआ मिला, जिसमें छिपाकर गांजा ले जाया जा रहा था.
पुलिस ने ट्रैक्टर से 103 किलो गांजा बरामद किया है, जिसकी कीमत 10 लाख 30 हजार रुपये है. वहीं ट्रैक्टर को भी जब्त कर लिया गया है. इस मामले में पुरुर पुलिस अज्ञात ट्रैक्टर चालक पर धारा 20 (ख) एनडीपीएस की तहत मामला दर्ज कर जांच में जुटी हुई है.‘लाडली बहना’ और ‘लड़का भाऊ’ के लिए पैसा है लेकिन.., जानें HC ने महराष्ट्र सरकार को किस बात को लेकर लगाई फटकार
