कोण्डागांव 21 जुलाई 2023: टेमरू गांव के जंगल से चार तस्करों को साइबर सेल और बयानार पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गुरुवार को साइबर सेल कोण्डागांव से मुखबिर ने बताया कि चार लोग बयानार क्षेत्र के ग्राम टेमरू के जंगल में अपनी बाइक पर नीले रंग की पालिथीन में बाघ की खाल रखे हुए थे। जो वे खरीदने के लिए ग्राहक खोज रहे हैं।
पुलिस अधीक्षक को मामले की जानकारी दी गई। जिसमें साइबर सेल और थाना बयानार पुलिस को मिलकर काम करने के लिए आवश्यक दिशानिर्देश दिए गए। संयुक्त कार्रवाई में चार लोगों को ग्राम टेमरू जंगल में दो बाइक पर सवार कर पकड़ा गया। तलाशी करने पर पालिथीन के अंदर एक बाघ की खाल मिली। दूसरे पालिथिन में बाघ के दांत और उनके अवशेष पाए गए।
चार आरोपियों ने अपना नाम बताया: कारूराम गोटा, सोनू राम कुमेटी, देउराम उसेंडी और लखमु ध्रुव। चारों आरोपी नारायणपुर के ओरछा से थे। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे बाघ की खाल और अवशेष बेचने के लिए ग्राहक का इंतजार करेंगे। आरोपियों से खाल, दांत (20 लाख रुपये की अनुमानित कीमत) और घटना में प्रयोग किए गए दो बाइक और चार मोबाइल जब्त किए गए हैं।
शिकारियों पर चला कार्रवाई का डंडा, बाघ की खाल के साथ 7 आरोपी गिरफ्तार
हिन्दी न्यूज़ की सबसे तेजी से उभरती हुई वेबसाइट और हिंदी मासिक पत्रिका है। देश-प्रदेश की राजनीतिक, समसामयिक, ब्यूरोक्रेसी, शिक्षा, नौकरी, मनोरंजन, बिजनेस और खेलकूद सहित आम जन सरोकारों वाली खबरों के लोगो तक पहुंचाना, खबरों के माध्यम से उनके जीवन में बदलाव लाना ही हमारा उद्देश्य है।