रायपुर 09 जुलाई 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रायपुर में हुई आमसभा की चर्चा अभी खत्म नहीं हुई है कि एक बार फिर से उनके छत्तीसगढ़ दौरे की सुगबुगाहट होने लगी है। अगस्त के पहले सप्ताह में होने वाले इस दौरे के पीएम मोदी नगरनार स्टील प्लांट का लोकार्पण करने के साथ बस्तर में सभा को संबोधित भी कर सकते हैं। सूत्रों के अनुसार, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बीजेपी के नेताओं की हुई चर्चा में जगदलपुर और रायगढ़ के कार्यक्रमों पर सहमति बनी है। अगर किसी प्रकार की बीच में अड़चन नहीं आई तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 6 या 7 अगस्त को दौरा होना तय है।
PHOTOS पीएम मोदी का मुख्यमंत्री भूपेश ने किया स्वागत: भेंट की मिलेटस से भरी टोकरी

हिन्दी न्यूज़ की सबसे तेजी से उभरती हुई वेबसाइट और हिंदी मासिक पत्रिका है। देश-प्रदेश की राजनीतिक, समसामयिक, ब्यूरोक्रेसी, शिक्षा, नौकरी, मनोरंजन, बिजनेस और खेलकूद सहित आम जन सरोकारों वाली खबरों के लोगो तक पहुंचाना, खबरों के माध्यम से उनके जीवन में बदलाव लाना ही हमारा उद्देश्य है।