PM Modi On Uniform Civil Code: देश में जल्द लागू होगा यूनिफॉर्म सिविल कोड और वन नेशन-वन इलेक्शन! लालकिले से पीएम मोदी ने बता दी डेडलाइन

PM Modi On Uniform Civil Code: देश में जल्द लागू होगा यूनिफॉर्म सिविल कोड और वन नेशन-वन इलेक्शन! लालकिले से पीएम मोदी ने बता दी डेडलाइन

स्वतंत्र बोल
15 अगस्त 2024:
देश आज 78वां स्वतंत्रता दिवस (India 78th Independence Day) मना रहा है। इस अवसर पर पीएम नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने लाल किले (Red Fort) पर तिरंगा झंडा फहरा दिया है। यह 11वीं बार है, जब प्रधानमंत्री लगातार 11वीं बार स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से झंडा फहराया। प्रधानमंत्री के भाषण में समान नागरिक संहिता (यूनिफॉर्म सिविल कोड- UCC) और वन नेशन-वन इलेक्शन (One Nation-One Election) का भी जिक्र आया।

लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी ने कहा कि सेकुलर सिविल कोड समय की मांग है। धर्म के आधार पर भेदभाव मुक्ति जरूरी है। परिवारवाद और जातिवाद से मुक्ति जरूरी है। गलत कानूनों का आधुनिक समाज में स्थान नहीं है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारे देश में सुप्रीम कोर्ट ने बार-बार यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर चर्चा की है। मौजूदा सिविल कोड एक तरह से कम्यूनल सिविल कोड है। हमारे संविधान की भावना कहती है कि इस विषय पर देश में गंभीर चर्चा हो। जो कानून धर्म के आधार पर देश को बांटते हैं। ऐसे कानूनी आधुनिक समाज नहीं बनाते। कम्युनल सिविल कोड में 75 साल बिताए हैं, अब हमें सेक्युलर सिविल कोड की ओर जाना होगा। तब जाकर हमें धर्म के आधार पर होने वाले भेदभाव से मुक्ति मिलेगी.

 

वन नेशन-वन इलेक्शन पर सभी राजनीतिक दलों से साथ आने को कहा

वहीं वन नेशन-वन इलेक्शन पर प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में बार-बार चुनाव प्रगति को रोक रहे हैं। हर योजना चुनाव के रंग से रंग दिया गया। सभी दलों ने अपने विचार रखें हैं। एक कमेटी ने रिपोर्ट बनाई। वन नेशन वन इलेक्शन सामने आया है। इस सपने को साकार करने के लिए सभी राजनीतिक दलों से साथ आने को कहता हूं।

कुछ लोग हैं, जो भारत का भला नहीं सोच सकते: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा,’हम संकल्प के साथ आगे बढ़ रहे हैं, लेकिन कुछ लोग होते हैं जो प्रगति देख नहीं सकते, जो भारत का भला सोच नहीं सकते हैं। जब तक खुदका भला न हो तब तक उन्हें किसी का भला अच्छा नहीं लगता। देश को ऐसे लोगों से बचना होगा. ईमानदारी के साथ भ्रष्टाचार के खिलाफ मेरी लड़ाई तीव्र गति से जारी रहेगी।12 लाख नौकरी देगी नीतीश सरकार, पटना के गांधी मैदान में ध्वजारहोण के बाद मुख्यमंत्री का बड़ा ऐलान

error: Content is protected !!