PM Modi आज से दो दिन जम्मू-कश्मीर दौरे पर, सिक्योरिटी को लेकर हाई अलर्ट जारी

PM Modi आज से दो दिन जम्मू-कश्मीर दौरे पर, सिक्योरिटी को लेकर हाई अलर्ट जारी

स्वतंत्र बोल
नई दिल्ली 20 जून 2024:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से दो दिनों के लिए जम्मू-कश्मीर के दौरे पर रहेंगे. पीएम मोदी का यह दौरा कश्मीर के लोगों के लिए कई सौगातें लेकर आने वाला है. पीएम यहां कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे और जम्मू-कश्मीर के विकास को लेकर बड़ी घोषणाएं भी करेंगे.

इसके साथ ही वह 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर एसकेआईसीसी में आयोजित कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे. पीएम मोदी के दौरे को लेकर कश्मीर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत यहां हाई अलर्ट कर दिया है. जगह-जगह सेना के जवान तैनात हैं. कंट्रोल रूम से हर सड़क, इलाके की निगरानी के साथ खुफिया तंत्र को भी अलर्ट कर दिया गया है।

पीएम मोदी देंगे कई सौगातें

पीएम मोदी श्रीनगर में आयोजित ‘एम्पावरिंग यूथ, ट्रांसफॉर्मिंग जम्मू एंड कश्मीर’ कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे. यहां वह कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी कृषि संबंधी परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही पीएम कुछ नवनियुक्त कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र भी प्रदान करेंगे. कार्यक्रम की तैयारियां श्रीनगर में जोर-शोर से चल रही हैं.

योग दिवस पर एसकेआईसीसी सेंटर में ध्यान कराया जाएगा

पीएम मोदी सुबह योग दिवस पर एसकेआईसीसी सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इस दौरान जम्मू-कश्मीर के कई राजनेता भी पीएम के साथ शामिल होंगे. यहां वह लोगों को संबोधित भी करेंगे. इसके बाद यहां आयोजित योग सत्र में भी हिस्सा लेंगे.

ड्रोन उड़ाने पर रहेगी रोक

पीएम मोदी के श्रीनगर दौरे को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं. यहां पीएम मोदी के कार्यक्रम स्थल से लेकर अन्य इलाकों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. सुरक्षा के मद्देनजर यहां ड्रोन उड़ाने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है।NEET पर सियासत ! प्रियंका गांधी ने पोस्ट किया जिस छात्रा का वीडियो, हाई कोर्ट में उसके डॉक्यूमेंट ही निकले फर्जी

error: Content is protected !!