प्रधानमंत्री मोदी ने उपराष्ट्रपति धनखड़ और पूर्व प्रधानमंत्री देवेगौड़ा को जन्मदिन की बधाई दी

प्रधानमंत्री मोदी ने उपराष्ट्रपति धनखड़ और पूर्व प्रधानमंत्री देवेगौड़ा को जन्मदिन की बधाई दी

स्वतंत्र बोल
नई दिल्ली, 18 मई 2024:
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा को जन्मदिन पर आज दोनों को बधाई दी। प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स में लिखा है, ”जगदीप धनखड़ हमेशा नागरिकों के जीवन को बेहतर बनाने की दिशा में काम करते हैं।

मैं उनके लंबे और स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना करता हूं।”

प्रधानमंत्री ने लिखा है, ”जगदीप धनखड़ को उनके जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं। समृद्ध कानूनी अनुभव के कारण उन्हें हमारे संविधान की गहरी समझ है और उन्हें सार्वजनिक सेवा के प्रति महान प्रतिबद्धता का आशीर्वाद मिला है।”

प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा को जन्मदिन की बधाई दी है। उन्होंने लिखा है, ” राष्ट्र के प्रति उनकी सेवा के लिए पूरे राजनीतिक जगत में उनका सम्मान किया जाता है। कृषि और ग्रामीण विकास के प्रति उनका जुनून उल्लेखनीय है। मैं उनके लंबे और स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना करता हूं।” मोदी मतलब 24×7 काम. विकसित भारत की गारंटी पर बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

error: Content is protected !!