‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत PM मोदी ने बदली प्रोफाइल फोटो, करोड़ों देशवासियों से किया खास आग्रह

‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत PM मोदी ने बदली प्रोफाइल फोटो, करोड़ों देशवासियों से किया खास आग्रह

स्वतंत्र बोल
09 अगस्त 2024:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने X पर एक पोस्ट करते हुए लोगों से आग्रह किया कि वो अपनी प्रोफ़ाइल फोटो बदलकर तिरंगे की फोटो लगाएं. PM मोदी ने पोस्ट करते हुए लिखा कि इस साल स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आइए हम सब मिलकर #HarGharTiranga को एक यादगार मुहिम बनाएं. मैं अपनी प्रोफ़ाइल तस्वीर बदल रहा हूं और मैं आप सभी से भी यही आग्रह करता हूं… आप भी मेरे साथ इस जश्न में शामिल हो और हां अपनी सेल्फी https://harghartiranga.com पर ज़रूर शेयर करें.

error: Content is protected !!