विनेश के ओलंपिक से बाहर होने के बाद पीएम मोदी हुए भावुक, ट्वीट कर कही ये बात
स्वतंत्रबोल
नई दिल्ली 07 अगस्त 2024: पेरिस ओलंपिक से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। दरअसल, विनेश फोगाट का गोल्ड मेडल जीतने का सपना टूट गया है। उनकी वजन ज्यादा होने की वजह से अयोग्य घोषित हो गई है। बताया जा रहा है कि विनेश फोगाट का वज तय सीमा से 100 ग्राम ज्यादा पाया गया है। जिसके चलते इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन ने उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया है।
PM Narendra Modi Tweet After Vinesh Phogat Disqualification in Paris Olympics विनेश फोगाट के अयोग्य घोषित होने के बाद पीएम मोदी का बड़ा बयान सामने आया है। पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि ‘आप चैंपियनों में चैंपियन हैं, आप भारत का गौरव हैं और हर भारतीय के लिए प्रेरणा हैं। आज की घटना दुख देने वाली है। काश मैं शब्दों में उस निराशा को व्यक्त कर पाता जो मैं अनुभव कर रहा हूं। चुनौतियों का सामना करना हमेशा से आपका स्वभाव रहा है और मजबूत होकर वापस लौटें। हम सब आपके लिए प्रार्थना कर रहे हैं।’
बता दें मंगलवार को महिला कुश्ती के 50 किलो भारवर्ग में अपने अभियान की शुरुआत करने वाली विनेश ने यहां राउंड ऑफ 16, क्वॉर्टर फाइनल और सेमीफाइनल मैचों में जीतकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की थी। वह ओलंपिक कुश्ती के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनी थीं लेकिन फाइनल मैच के दिन उनका वजन तय सीमा से करीब 100 ग्राम अधिक निकला, जिसके चलते उन्हें डिस्क्वॉलीफाई कर दिया गया।देवघर में बाबा के दर्शन के लिए रेलवे ने चलाई स्पेशल ट्रेन, इस रूट के श्रद्धालुओं को होगा फायदा…
हिन्दी न्यूज़ की सबसे तेजी से उभरती हुई वेबसाइट और हिंदी मासिक पत्रिका है। देश-प्रदेश की राजनीतिक, समसामयिक, ब्यूरोक्रेसी, शिक्षा, नौकरी, मनोरंजन, बिजनेस और खेलकूद सहित आम जन सरोकारों वाली खबरों के लोगो तक पहुंचाना, खबरों के माध्यम से उनके जीवन में बदलाव लाना ही हमारा उद्देश्य है।