PM Kisan 18th Installment Date: खत्म हुआ किसानों का इंतजार, अब इस दिन जारी होगी पीएम किसान योजना की 18वीं किस्त

PM Kisan 18th Installment Date: खत्म हुआ किसानों का इंतजार, अब इस दिन जारी होगी पीएम किसान योजना की 18वीं किस्त

नई दिल्लीः दिवाली से पहले पहले केंद्र सरकार ने देश के करोड़ों किसानों को बड़ा तोहफा दिया है। मोदी सरकार ने पीएम क‍िसान न‍िध‍ि की 18वीं किस्त जारी करने की तारीख का ऐलान कर द‍िया गया है। सरकार की तरफ से किसानों के खाते में 18वीं किस्त की राशि 5 अक्टूबर यानी नवरात्रि के तीसरे दिन जारी की जाएगी। अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो e-kyc प्रोसेस पूरा करना होगा।

आपको बता दें कि पीएम किसान योजना के अंतर्गत अब तक अन्नदाताओं को 17वीं किस्त जारी हो चुकी है। जिसके बाद किसानों को 18वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार था। लेकिन अब मोदी सरकार ने तारीख का भी ऐलान कर दिया है। 5 अक्‍टूबर को 18वीं क‍िस्‍त का पैसा किसानों के खाते में भेजा जाएगा। इस पैसे को डीबीटी के जर‍िये उनके बैंक अकाउंट में सीधे ट्रांसफर क‍िया जाएगा।

ई-केवाईसी नहीं कराने वालों को होगी द‍िक्‍कत

ऐसे लोग ज‍िनका पीएम किसान का ई-केवाईसी नहीं होगा, उन्हें योजना का फायदा म‍िलने में परेशानी हो सकती है। आप पीएम किसान पोर्टल पर व‍िज‍िट करके अपने मोबाइल नंबर और आधार कार्ड के जर‍िये ओटीपी की मदद से ई-केवाईसी पूरा करा सकते हैं। अगर ऐसा नहीं होता तो आप नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर जाकर भी ई-केवाईसी पूरा करा सकते हैं।

PM-KISAN योजना के फायदे

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत पात्र किसानों को हर चार महीने में 2,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है, यानी सालाना 6,000 रुपये। यह राशि तीन किश्तों में दी जाती है — अप्रैल-जुलाई, अगस्त-नवंबर, और दिसंबर-मार्च। यह फंड सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में ट्रांसफर किया जाता है। यह योजना 2019 के अंतरिम बजट में तत्कालीन वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने घोषित की गई थी और बाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इसे लॉन्च किया गया।किसान आंदोलन पर मनोहर लाल खट्टर ने विपक्ष पर साधा निशाना, कांग्रेस ने किया पलटवार

error: Content is protected !!