मुआवजा में खेला: राजस्व अधिकारी और जमींन दलालो का कारनामा, ट्रस्ट की जमीन का मुआवजा गैर ट्रस्टी महिला को…एफआईआर करने एसपी को पत्र

स्वतंत्र बोल
रायपुर 29 फरवरी 2024.  भारत माला परियोजना में भू अर्जन और मुआवजा वितरण में गड़बड़ी के लगातार मामले सामने आ रहा है। जैतूसाव मठ प्रबंधन ने राजस्व अधिकारियो, जमीन दलालो पर जालसाजी, कूटरचना और आर्थिक अनियमितता आरोप लगाते हुए अपराध दर्ज करने जिला प्रशासन और पुलिस अधिक अधीक्षक से शिकायत की है। जैतूसाव मठ के उपाध्यक्ष और सचिव ने शिकायत में कहा कि मठ की जमीन का भू अर्जन कर किसी अन्य व्यक्ति को मुआवजा आबंटित कर दिया गया।

पूरा मामला अभनपुर ब्लॉक का है जहाँ भूअर्जन और मुआवजा वितरण में बड़ा खेल किया गया है। यहाँ तत्कालीन भूअर्जन अधिकारी रहे निर्भय साहू ने जैतूसाव मठ की 5 एकड़ जमीन भारत माला परियोजना हेतु अधिग्रहण किया। मुआवजा वितरण के जैतूसाव के नाम पर अवार्ड पारित हुआ पर मुआवजा की राशि 2 करोड़ 13 लाख रुपये अन्य व्यक्ति उमा तिवारी पति केदार तिवारी निवासी सुन्दर नगर को दे दिया गया। पूरा खेल राजस्व अधिकारी, जमीन दलालो ने मिलकर खेला, इससे जैतूसाव ट्रस्ट और शासन को नुकसान पहुंचा है।

सुनियोजित तरीके से हुआ फर्जीवाड़ा-


अभनपुर अनुविभाग के पटवारी तहसीलदार और तत्कालीन एसडीएम निर्भय साहू ने जमीन दलालो के साथ मिलकर बड़ा झोल किया है। निर्भय साहू ने नियमो के विपरीत खुले तौर पर फर्जीवाड़ा किया और मनमाफिक मुआवजा का वितरण किया। जैतूसाव ट्रस्ट के सचिव महेंद्र अग्रवाल ने बताया कि उमा तिवारी पति केदार तिवारी निवासी नामक महिला कभी भी ट्रस्ट में नहीं रही, ना ही कभी यहाँ कोई काम की है। अधिकारी ने ट्रस्ट के नाम पर अवार्ड पारित कर मुआवजा राशि हड़पने के उदेश्य से जालसाजी करते हुए गैर ट्रस्टी महिला को चेक से मुआवजा का भुगतान किया। इसमें राजधानी के टैगोर निवासी निवासी जमीन दलाल भी शामिल है, जो बराबर का हिस्सेदार था। राजस्व अधिकारी निर्भय साहू, तहसीलदार, पटवारी और एसडीएम, उमा तिवारी और जमीन दलाल के खिलाफ के अपराध दर्ज करने पुलिस अधीक्षक को लिखा है।

उमा तिवारी का पता नहीं-
जिस उमा तिवारी को राजस्व अधिकारी निर्भय साहू ने मुआवजा का वितरण किया उसका कोई स्थाई पता नहीं चल पा रहा है, ना तो उसे जैतूसाव ट्रस्ट के पदाधिकारी जानते है ना ही कोई अन्य.. श्रीमती तिवारीके दो ठिकाने सुंदर नगर और बाँसटाल महादेव घाट रायपुर सामने आया पर दोनों ही स्थानों पर उसका घर ठिकाना ट्रस्ट के पदाधिकारियों को ढूंढे नहीं मिला।

 

कलेक्टर ने नहीं की कार्यवाही: एक दूसरे को बचाने में जुटे अधिकारी, निभाई रिश्तेदारी.. जाँच के नाम पर हो रही खानापूर्ति !

error: Content is protected !!