अवैध शराब के साथ पिकअप वाहन जब्त, 3 आरोपी गिरफ्तार
स्वतंत्र बोल
गौरेला पेंड्रा मरवाही 17 जून 2024: गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में शराब तस्करी मामले में आरोपियों को पकड़ने में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने MP के बिजुरी से मुख्य आरोपी सहित तीन को गिरफ्तार किया है। साथ ही तस्करी के दौरान रेकी और पायलेटिंग के लिए प्रयुक्त कार को भी जब्त किया है। सभी आरोपी अंबिकापुर जिले के रहने वाले हैं।
दरअसल, गुरुवार को पुलिस ने मरवाही में पेट्रोलिंग के दौरान एक संदिग्ध पिकअप वाहन को जब्त किया था। वाहन में लगभग 1420 लीटर अंग्रेजी ब्रांडेड शराब थी। इस दौरान रात के अंधेरे का फायदा उठाकर सभी आरोपी भाग गए थे। इसके बाद मरवाही पुलिस और साइबर सेल की टीम ने तस्करों की तलाश शुरू की।
72 घंटे के अंदर पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित 2 सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी काफी पुराने शराब तस्कर हैं। फिलहाल इनका सरगना एमपी में ठेके चला रहा था। साथ ही तीन शराब भट्टियों का भी संचालन कर रहा था। पुलिस के अनुसार यह अंतरराज्यीय शराब तस्करी का सरगना मध्य प्रदेश के बिजुरी भट्ठी से जुड़ा है।
जांच के दौरान पिकअप वाहन में मिले दस्तावेजों के आधार पर टीम मध्यप्रदेश पहुंची। जानकारी मिली कि एमपी के शहडोल वेयर हाउस से माल लोड कर दो अलग-अलग वाहनों में ये तस्कर शराब ले जा रहे थे। इसमें से एक लोडेड वाहन 407 ट्रक तो अपने नीयत स्थान बिजुरी के भट्ठी पहुंचा।
हालांकि दूसरा पिकअप वाहन भट्ठी संचालक राजनारायण जायसवाल के बताए अनुसार छत्तीसगढ़ एंट्री कराकर सरगुजा की ओर भेजे जाने का प्लान था, जिसे मरवाही पुलिस ने पहले ही पकड़ लिया।पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।अवैध शराब के साथ युवक को पूंजीपथरा पुलिस ने किया अरेस्ट
हिन्दी न्यूज़ की सबसे तेजी से उभरती हुई वेबसाइट और हिंदी मासिक पत्रिका है। देश-प्रदेश की राजनीतिक, समसामयिक, ब्यूरोक्रेसी, शिक्षा, नौकरी, मनोरंजन, बिजनेस और खेलकूद सहित आम जन सरोकारों वाली खबरों के लोगो तक पहुंचाना, खबरों के माध्यम से उनके जीवन में बदलाव लाना ही हमारा उद्देश्य है।