PHOTOS खाद्य मंत्री ने किया गृह प्रवेश: नए बंगले में पूजा पाठ के बाद किया प्रवेश, बधाई देने पहुंचे समर्थक

स्वतंत्र बोल
रायपुर 21 जनवरी 2024. खाद्य मंत्री दयालदास बघेल जेल रोड स्थित सरकारी बंगले में शनिवार को गृह प्रवेश किया। पूजा पाठ और चौका आरती के बाद श्री बघेल ने नए बंगले में शिफ्ट हुए। इस दौरान उनके परिजन मौजूद रहे तो बड़ी संख्या में उनके समर्थक व बीजेपी कार्यकर्ता उन्हें बधाई देने पहुंचे थे। ज्ञातव्य है कि मंत्री बघेल को जेल रोड स्थित बी 5/5 और नया रायपुर में बंगला आबंटित किया गया है।
देखे फोटो-

error: Content is protected !!