स्वतंत्र बोल
रायपुर 27 फरवरी 2024. स्कूल शिक्षा मंत्री और वरिष्ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल की माता का आज देर शाम निधन हो गया। श्रीमती पिस्तादेवी अग्रवाल स्वास्थ्य लंबे समय से ठीक नहीं था। बताते है कि अस्पताल में इलाज के बाद डॉक्टरों ने घर ले जाने की सलाह के बाद आज देर शाम सात बजे उनका निधन हुआ। निधन की सूचना मिलने पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह, मंत्री रामविचार नेताम, विधायक अजय चंद्राकर सहित विधायकों और परिचितों ने उनके निवास पहुंचकर श्रद्धांजलि दी। राज्यपाल श्री हरिचंदन विश्वभूषण ने भी शोक जताया। श्रीमती अग्रवाल का अंतिम संस्कार बुधवार को मारवाड़ी श्मशान घाट में होगा।
देखे फोटो-
हिन्दी न्यूज़ की सबसे तेजी से उभरती हुई वेबसाइट और हिंदी मासिक पत्रिका है। देश-प्रदेश की राजनीतिक, समसामयिक, ब्यूरोक्रेसी, शिक्षा, नौकरी, मनोरंजन, बिजनेस और खेलकूद सहित आम जन सरोकारों वाली खबरों के लोगो तक पहुंचाना, खबरों के माध्यम से उनके जीवन में बदलाव लाना ही हमारा उद्देश्य है।