सरकारी जमीन पर पेट्रोल पंप: राजधानी में रसूखदार ने सरकारी जमीन पर कब्ज़ा कर तान दिया पेट्रोल पंप.. निगम प्रशासन तमाशबीन!

स्वतंत्र बोल
रायपुर 22 मार्च 2024.  राजधानी में भूमाफियाओ और रसूखदारों के हौसले बुलंद है। सरकारी और गैर सरकारी जमीनों पर भूमाफियाओ ने कब्ज़ा कर कॉलोनी और अपार्टमेंट बना दिया है। ऐसे ही रसूखदार ने नगर निगम की सरकारी जमीन पर कब्जा कर पेट्रोल पंप खोलने की तैयारी में है, जिसकी शिकायत नगर निगम और कलेक्टर से की गई है। मामला राजधानी के पॉश इलाका समता कॉलोनी का है जहाँ रसूखदार ने नगर निगम की सरकारी जमीन पर कब्ज़ा कर पेट्रोल पंप तान दिया है।

फर्जीवाड़ा में वीसी ने बनाया कीर्तिमान: आचार सहिंता के दिन खुला लिफाफा और हो गई भर्ती, बैकडोर से अपनों को कुलपति ने किया उपकृत..!

करोडो की जमीं, निगम प्रशासन मौन-

??????????????????????????????????????

समता कॉलोनी स्थित मुख्य मार्ग में जिस जमीन पर अवैध कब्ज़ा कर पेट्रोल पंप खोलने की तैयारी है, वह बेशकीमती बताई जाती है। रसूखदार द्वारा ”आरएमआर फूल्स खोलने” दिन रात चौबीसो घण्टे काम जारी है, वही आम लोगो को रोकने तीन शेड का घेरा बनाया गया है। स्वतंत्र बोल की टीम ने शेड के अंदर जाकर देखा तो धड़ल्ले से काम जारी है। निगम प्रशासन के अनुसार समता कॉलोनी में रायपुर खास क्रमांक 355/1 के भाग में कारोबारी मनोज सरावगी संचालक नेहा स्पंज आयरन द्वारा बलपूर्वक कब्जा किया गया है। निगम प्रशासन के काम रोकने संबंधी नोटिस को दरकिनार कर रसूखदार द्वारा धड़ल्ले से काम कराया जा रहा है, और निगम प्रशासन ने नोटिस देकर खानापूर्ति की है। नगर निगम के जोन कमिशनर जसदेव बाबरा ने स्वतंत्र बोल से कहा कि

निर्माण पर रोक लगाने और अन्य कार्यवाही संबंधी नोटिस नेहा स्पंज आयरन के संचालक को नोटिस भेजा गया था।”

 

हमारी ही नहीं सबकी जाँच हो- सरावगी

?
????????????????????????????????????????????

सरकारी जमीन पर कब्ज़ा कर पेट्रोल पंप बनाने वाले रसूखदार राकेश सरावगी ने कहा कि नगर निगम की जमीन पर सिर्फ हमने कब्ज़ा किया है, ऐसा नहीं है. अन्य लोगो ने भी कब्ज़ा किया है पर उसकी जाँच निगम प्रशासन नहीं कर पा रहा है। निगम के अधिकारी दबाव में नोटिस जारी कर रहे, हमने जमीन किसान से खरीदा था, जमीन के सारे पेपर हमारे पास है।

SDM ने अधिकारों का किया दुरुपयोग: पैसो की लालच में उमा तिवारी बनी बेटी, जमीन दलालो और राजस्व अफसरो ने मिलकर हड़प डाले करोडो रुपये

error: Content is protected !!