भारी बारिश के बाद लोग हुए हलाकान, भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी

रायपुर 05 अगस्त 2023: छत्तीसगढ़ में बीते दो दिनों से लगातार अच्छी बारिश हो रही है। राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई हिस्सों में मध्यम तो कई जगहों में अति बारिश हो रही है। ऐसे में नदी- नाले सभी उफान पर आ गए हैं।
बता दें कि चार दिनों से हो रही लगातार बारिश के बाद आज बारिश में कमी आई है। आज भी प्रदेश के अधिकांश जगहों पर हल्की बारिश और कई स्थानों पर भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना है। इसे लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही और सरगुजा जिले में मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है। आज इन जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। प्रदेश के कई हिस्सों में गरज चमक के साथ हल्की मध्यम बारिश होने की संभावना है। वहीं कई जगहों पर भारी से अति भारी बारिश होने के संभावना है।

अगले 24 घंटों में भारी बारिश की संभावना, बस्तर समेत इन क्षेत्रों में बरस सकते हैं बादल

error: Content is protected !!