पीसीसीएफ राव संभालेंगे अनुसंधान और प्रशिक्षण संस्थान के निदेशक की जिम्मेदारी, दिलराज बनाये गए रायपुर सीसीएफ

‘स्वतंत्र बोल’
रायपुर 01 जुलाई 2023.  वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग ने आईएफएस अधिकारियों के रिटायरमेंट के बाद उनकी जिम्मेदारियों का बंटवारा किया है।सीनियर आईएफएस आशीष कुमार भट्ट और जनक राम नायक की जिम्मेदारियां नए अधिकारियों को दी गई है।
जारी आदेश के मुताबिक वन विभाग के अधीन राज्य वन अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान के निदेशक की अतिरिक्त जिम्मेदारी पीसीसीएफ व्ही श्रीनिवास राव खुद संभालेंगे। इसी तरह सीसीएफ रायपुर की जिम्मेदारी दिलराज प्रभाकर को दी गयी है, इसके अलावा उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व के प्रोजेक्ट डायरेक्टर की जिम्मेदारी के. मैचियो को दी गई है।

 

स्वतंत्र बोल की खबर पर मुहर: श्रीनिवास राव बने पीसीसीएफ, सरकार ने जताया भरोसा… आदेश जारी।

 

error: Content is protected !!