यात्रीगण कृपया ध्यान दें ! 18 जुलाई से रद्द रहेंगी ये ट्रेनें, ये है वजह

रायपुर 14 जुलाई 2023: भिलाई के बाद अब नागपुर मंडल में तीसरी लाइन का काम शुरू हो गया है। जिसके चलते कई ट्रेनें कुछ दिनों के लिए प्रभावित हो सकती है। जानकारी के मुताबिक 18 जुलाई तक 14 ट्रेनें रद्द रहेंगी। असुविधा से बचने के लिए यात्रियों को दूसरी ट्रेनों में रिजर्वेशन कराना होगा। बता दें कि पिछले दिनों रायपुर रेलवे स्टेशन में रेलवे लाइन दोहरीकरण के चकते सभी ट्रेनें रद्द थीं। दरअसल, राजनांदगांव-कलमाला रेलखंड में तीसरी रेलवे लाइन को गुदमा रेलवे स्टेशन से जोड़ने का किया जा रहा है। इस वजह से करीब 5 दिनों तक 14 पैसेंजर ट्रेनें रद्द रहेंगी। जिससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। साथ ही बालाघाट स्पेशल ट्रेन भी रद्द रहेगी। इनमें से ज्यादातर ट्रेन रायपुर से गोंदिया और नागपुर के बीच चलने वाली हैं।

यात्रीगण ध्यान दें: खड़गपुर में रेल रोको आंदोलन का असर छत्तीसगढ़ में, दर्जनों ट्रेनें हुई रद्द.. तो कुछेक का बदला मार्ग।

error: Content is protected !!