Parliament Session: मणिपुर मुद्दे पर आग में घी डालने का काम बंद करें, राज्यसभा में PM मोदी
WhatsApp Group
|
Join Now |
Facebook Page
|
Follow Now |
Twitter
|
Follow Us |
Youtube Channel
|
Subscribe Now |
स्वतंत्र बोल
03 जुलाई 2024 :राष्ट्रपति के अभिभाषण पर राज्यसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण के दौरान विपक्ष ने हंगामा करने के बाद वॉक आउट कर दिया. विपक्ष के वॉक आउट पर पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष के पास लड़ाई का हौसला नहीं है.
देश के जनादेश को विपक्ष पचा नहीं पा रहा है. इससे पहले कल मंगलवार को लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षी सांसदों के भारी हंगामे में अपना भाषण दिया. अपने भाषण के दौरान उन्होंने मशहूर फिल्म शोले के एक मशहूर दृश्य और संवाद के जरिए कांग्रेस और राहुल गांधी पर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा कि तीसरी बार लोकसभा चुनाव में हारने के बावजूद यह पार्टी यही राग अलाप रही है, ‘मौसी जी, यह नैतिक जीत है.’ उन्होंने कहा, ‘अरे मौसी, 13 राज्यों में कोई सीट नहीं आई, फिर भी हीरो तो हैं ना.’
इससे पहले 18वीं लोकसभा के पहले सत्र की बैठक कल मंगलवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पारित होने के बाद अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी गई. लोकसभा के पहले सत्र की शुरुआत 24 जून को हुई थी. सत्र की शुरुआत में 18वीं लोकसभा के 539 सदस्यों ने शपथ ली और 26 जून को लोकसभा स्पीकर का चुनाव कराया गया जिसमें ओम बिरला फिर से स्पीकर चुने गए. Hathras Stampede : हाथरस में हादसे वाली जगह पहुंचे सीएम योगी, घटना में हुई है 121 लोगों की मौत

हिन्दी न्यूज़ की सबसे तेजी से उभरती हुई वेबसाइट और हिंदी मासिक पत्रिका है। देश-प्रदेश की राजनीतिक, समसामयिक, ब्यूरोक्रेसी, शिक्षा, नौकरी, मनोरंजन, बिजनेस और खेलकूद सहित आम जन सरोकारों वाली खबरों के लोगो तक पहुंचाना, खबरों के माध्यम से उनके जीवन में बदलाव लाना ही हमारा उद्देश्य है।