गजराज का आतंक : हाथियों के झुंड ने घरों को पहुंचाया नुकसान, ग्रामीणों में दहशत

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही 28 जून 2023: मरवाही वन मण्डल के जंगलों में 5 हाथियों का जमावड़ा बना हुआ है। मंगलवार बीती रात को मरवाही के जंगलो में एक बार फिर इन हाथियों ने 4 से 5 घरों को नुकसान पहुंचाया है। हाथियों के कारण ग्रामीणों में डर का माहौल बना हुआ है। वन विभाग के कर्मचारी इन हाथियों पर निगरानी रख कर इन्हें इंसानी आबादी से दूर रखने का प्रयास कर रहे हैं। साथ ही स्थानीय ग्रामीण अपने घरों और फसलों से इन हाथियों को दूर करने के चक्कर में इन हाथियों के बेहद नजदीक पहुंच जा रहे हैं। ये हाथी करीब दो महीने से मरवाही के जंगलों में बने हुए हैं।

गजराज ने उड़ाई ग्रामीणों की नींद : जिले में कर रहा विचरण, फसलों को पहुंचा रहा नुकसान, दहशत में रहवासी

error: Content is protected !!