लोरमी में होगी पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा, एक दिन के लिए प्रशासन ने दी अनुमति
WhatsApp Group
|
Join Now |
Facebook Page
|
Follow Now |
Twitter
|
Follow Us |
Youtube Channel
|
Subscribe Now |
स्वतंत्र बोल
लोरमी 09 अगस्त 2024: क्षेत्र के शिवभक्तों के लिए खुशखबरी है. श्रावण मास में 11 अगस्त को लोरमी में सिहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा की एक दिवसीय शिव महापुराण कथा होने जा रही है. पंडाल में बैठकर शिव भक्त कथा सुन सकेंगे. प्रशासन ने नियम सहित 33 बिंदुओं पर शर्तों के अनुरूप कार्यक्रम की अनुमति दी है.
बता दें कि 2 से 8 अगस्त तक यह कथा प्रस्तावित था. इसके लिए प्रशासन ने अनुमति नहीं दी थी, जिसके कारण इस कार्यक्रम को निरस्त किया गया था. अब लोरमी में11 अगस्त को पं. प्रदीप मिश्रा का एक दिवसीय शिव महापुराण कथा का आयोजन होने जा रहा है. इसकी तैयारी आयोजक समिति युवा मंडल के सदस्य सहित प्रशासन जुटा हुआ है.
कथावाचक प्रदीप मिश्रा के संभावित कार्यक्रम को लेकर मुंगेली जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल ने बताया कि सुरक्षा के लिहाज से प्रॉपर बेरिकेटिंग के लिए निर्देशित किया जा रहा है. साथ ही जो हेलीपैड की व्यवस्था है उसमें डबल बैरिकेडिंग की व्यवस्था सुनिश्चित हो इसके लिए निर्देश दिया जा रहा है. इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे जिनके लिए प्रॉपर आने जाने की व्यवस्था सुव्यवस्थित हो इसके लिए दिशा निर्देश जारी किया जा रहा है साथ ही पुलिस और प्रशासन मुस्तैदी से लगी हुई है. इस दौरान पुलिस अधिकारी ने सभी से शांति व्यवस्था बनाए रखने सहित निर्धारित रास्ते पर आवागमन करने की अपील भी की है.SECL की ओपन कास्ट माइन से हो रहे हादसों पर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने जताई चिंता, दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग




हिन्दी न्यूज़ की सबसे तेजी से उभरती हुई वेबसाइट और हिंदी मासिक पत्रिका है। देश-प्रदेश की राजनीतिक, समसामयिक, ब्यूरोक्रेसी, शिक्षा, नौकरी, मनोरंजन, बिजनेस और खेलकूद सहित आम जन सरोकारों वाली खबरों के लोगो तक पहुंचाना, खबरों के माध्यम से उनके जीवन में बदलाव लाना ही हमारा उद्देश्य है।