पंचायत सचिव जुआ खेलते पकड़ाया, सीईओ ने थमाया नोटिस

स्वतंत्र बोल
रायपुर 25 जून 2024:
अभनपुर abhanpur में पंचायत सचिव Panchayat Secretary शराब के नशे में धुत होकर पंचायत कार्यालय के सामने ही जुआ खेलते नजर आए हैं। पंचायत सचिव का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मिली जानकारी के अनुसार मामला शराबी-जुआरी पंचायत सचिव का ये मामला अभनपुर जनपद के उमरपोटी गांव Umarpoti Village का है, जहां पदस्थ पंचायत सचिव आए दिन शराब के नशे में टून्न होकर ड्यूटी करने पहुंचते हैं। बताया गया कि शराब के नशे में आकर वो जुआ खेलकर लौट जाते हैं। वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद जिला पंचायत सीईओ ने मामले में संज्ञान लिया और नोटिस जारी कर जांच करवाने की बात कही।

वायरल वीडियो की जांच के बाद जिला पंचायत सीईओ ने वीडियो को सही ठहराया है। वहीं, ग्रामीणों की मानें तो पहले भी सचिव के खिलाफ शिकायत की जा चुकी है, लेकिन अब तक कार्रवाई नहीं की गई है। हैरानी की बात तो ये है कि वीडियो वायरल होने के बाद सचिव ने सीना चौड़ा करके कहा कि मुझे निलंबित कर दो मैं यहां से चला जाऊंगा।सिस्टम दुरुस्त करने के लिए एक्सपर्ट कमेटी की हुई पहली मीटिंग

 

error: Content is protected !!