पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी से सुलग उठा पाकिस्तान

इस्लामाबाद 10 मई 2023: पूर्व पीएम इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान सुलग उठा है। देशभर से हिंसा की खबरें सामने आ रही हैं। इमरान के समर्थक आगजनी और तोड़फोड़ कर रहे हैं। इमरान की पार्टी पीटीआई ने देशभर में विरोध प्रदर्शन बुलाए हैं। हिंसा को देखते हुए पूरे पाकिस्तान में धारा 144 लगाई जा चुकी है। पाकिस्तान में इंटरनेट सेवा के साथ व्हाट्सएप और फेसबुक समेत तमाम सोशल मीडिया साइट्स को भी बंद कर दिया गया है।

पूर्व पीएम इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद से उनके समर्थक न केवल पाकिस्तान में बल्कि विदेशों में भी जमकर हंगामा मचाए हुए हैं। पाकिस्तान में इमरान समर्थक और पीटीआई के कार्यकर्ता सड़कों पर हैं। तमाम जगहों से तोड़फोड़ और आगजनी की खबरें सामने आ रही हैं। यहां तक गवर्नर हाउस से सेना का दफ्तरों तक सरकारी इमारतों पर समर्थकों ने कब्जा कर लिया है।

इसी बीच एक पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने पाकिस्तान के हालात के लिए भारत के पीएम मोदी और भारतीय खुफिया एजेंसी (RAW) को जिम्मेदार ठहराते हुए दिल्ली पुलिस से मदद मांगी। इस पर दिल्ली पुलिस ने रिप्लाई करते हुए पाकिस्तानी एक्ट्रेस की बोलती बंद करा दी।

दरअसल, एक्ट्रेस सहर शिनवारी ने ट्वीट कर लिखा, ”किसी को दिल्ली पुलिस की ऑनलाइन लिंक पता है? मुझे भारतीय प्रधानमंत्री और भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ के खिलाफ शिकायत दर्ज करनी है जो मेरे देश पाकिस्तान में अराजकता और आतंकवाद फैला रहे हैं। यदि भारतीय अदालतें स्वतंत्र हैं (जैसा कि वे दावा करते हैं) तो मुझे यकीन है कि भारतीय सुप्रीम कोर्ट मुझे न्याय देगा। ”इस पर दिल्ली पुलिस ने जवाब देते हुए कहा, ”पाकिस्तान तो हमारे अधिकार क्षेत्र में नहीं है. लेकिन, हम जानना चाहते हैं कि जब आपके देश में इंटरनेट बंद कर दिया गया है तो आप ट्वीट कैसे कर रही हैं।”

बता दें कि पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान मंगलवार को इस्लामाबाद हाई कोर्ट में कुछ मामलों सुनवाई के लिए पहुंचे हुए थे। जब इमरान खान इस्लामाबाद हाईकोर्ट के अंदर अपने बायोमैट्रिक्स करा रहे थे, तभी पाकिस्तानी सेना के रेंजर्स ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था।

जनवरी के बाद पाकिस्तान में एक फिर धमाका, क्वेटा के बाजार में पुलिस को बनाया निशाना, 4 लोगों की मौत, 18 घायल

error: Content is protected !!