मेडिकल छात्रा के साथ रेप पर छत्तीसगढ़ में आक्रोश, डॉक्टरों ने कैंडल मार्च निकालकर की न्याय की मांग

मेडिकल छात्रा के साथ रेप पर छत्तीसगढ़ में आक्रोश, डॉक्टरों ने कैंडल मार्च निकालकर की न्याय की मांग

जांजगीर-चांपा/बिलासपुर : कलकत्ता में मेडिकल छात्रा के साथ हुई घटना को लेकर जांजगीर में डॉक्टरों ने कैंडल मार्च निकाला और न्याय की मांग की। जांजगीर के कचहरी चौक पर डॉक्टर एकत्रित हुए और जमकर नारेबाजी की।

कैंडल मार्च कचहरी चौक से शुरू हुआ, जो मुख्य मार्ग होते नेताजी चौक पहुंचा। इस दौरान डॉक्टरों में कलकत्ता की घटना को लेकर जमकर आक्रोश देखा गया। ज़िला अस्पताल जांजगीर के सिविल सर्जन डॉ. अनिल जगत ने बताया कि आईएमए के आव्हान पर यह विरोध प्रदर्शन किया गया और न्याय की मांग को लेकर कैंडल मार्च निकाला गया।

24 घंटे के लिए बंद रहेंगी मेडिकल सेवाएं। शनिवार सुबह से नहीं मिलेगी अस्पताल की सुविधा। कोलकाता में मेडिकल रेजिडेंट डॉक्टर के साथ हुए घटना का विरोध। IMA ने की है मेडिकल सेवाओं को बंद रखने की घोषणा। आपातकालीन और रोगी सेवाओं को छोड़कर सभी स्वास्थ्य सेवा रहेगी बंद।रहे सावधान! सरिया सप्लाई-बस की बुकिंग कैंसिल करने के नाम पर ठगी, ऐसे फंसाया

error: Content is protected !!