15 अगस्त से पहले जारी हुआ रोजगार सहायकों को नौकरी से निकालने का आदेश, जानिए अचानक क्यों लिया गया ऐसा फैसला

15 अगस्त से पहले जारी हुआ रोजगार सहायकों को नौकरी से निकालने का आदेश, जानिए अचानक क्यों लिया गया ऐसा फैसला

राजिम: स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन से पहले जहां एक ओर सरकारी कर्मचारी महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की आस लगाए बैठे हैं तो दूसरी ओर संविदा कर्मचा​री भी नियमितीकरण की उम्मीद में हैं। लेकिन इस बीच राजिम में रोजगार सहायकों को बड़ा झटका लगा है। यहां पांच रोजगार सहायकों की सेवा समाप्त किए जाने का आदेश जारी किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार मामला फिंगेश्वर जनपद पंचायत क्षेत्र का है, जहां महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी के तहत गांवों में रोजगार सहायकों की नियुक्ति की गई है। लेकिन रोजगार सहायकों की ओर से लगातार काम में लापरवाही बरती जा रही थी। मामला सामने आने के बाद जनपद सीईओं ने संज्ञान लेते हुए पांच रोजगार सहायकों को बर्खास्त करने का आदेश किया है।

जारी आदेश के अनुसार फिंगेश्वर जनपद के ग्राम पंचायत कोपरा की रोजगार सहायक सीता साहू, कुम्ही के दुधनाथ ढ़ीढ़ी, परसदाजोशी की ज्योति ध्रुव, रक्शा के राजेन्द्र कुमार ध्रुव और तरीघाट के हेमदा राम आण्डे की सेवा अवधि समाप्त कर दी गई है।ओडिशा बॉर्डर पर नक्सली मुठभेड़, जवानों को भारी पड़ते देख भाग खड़े हुए माओवादी, मौके से 38 लाख नकदी सहित ये सामान जब्त

error: Content is protected !!