न्यायधानी में डायरिया से फिर गई एक जान, 6 दिनों में ये पांचवी मौत

बिलासपुर 20 जुलाई 2023: डायरिया का प्रकोप अब नगर निगम क्षेत्र के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ रहा है। शहर में एक बार फिर डायरिया से मौत हुई है। चांटीडीह के बाद अब बिल्हा के हथनी गांव की एक महिला की मौत हो गई है। उल्टी-दस्त की शिकायत करने वाली महिला को सिम्स में भर्ती किया गया। इलाज के 24 घंटे के भीतर 32 वर्षीय परमेश्वरी ने दम तोड़ दिया। ये जिले में छह दिन में डायरिया से हुए पांचवें मौतों का संकेत है।

डायरिया बिलासपुर में फैल गया है। शहर में डायरिया से पीड़ित सौ से अधिक लोगों को पता चला है। डायरिया ने शुरूआती तीन दिनों में बिलासपुर में तेजी से फैल गया। अब मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। वहीं, स्वास्थ्य विभाग ने डायरिया की महामारी को नियंत्रित करने के लिए कैम्प लगाए हैं।

शहर के चांटीडीह वार्ड नंबर 55, 56 और 59 में डायरिया से पीड़ित मरीज उल्टी, दस्त, बुखार और कमजोरी से पीड़ित हैं। स्वास्थ्य विभाग ने मरीजों का उपचार करते हुए दस्त रोगी शिविर लगाए हैं और मरीजों को दवा दी जा रही है।

वहीं, गंभीर बीमार लोग जिला अस्पताल और सिम्स अस्तपाल में रेफर किए जा रहे हैं। गंदे पाइप से पीने का पानी चलाने से चांटीडीह क्षेत्र के रामायण चौक और मुस्लिम मोहल्ले में महामारी फैली है। पिछले कुछ दिनों में इनमें से लगभग 52 लोगों को सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

डायरिया का कहर : एक ही गांव में 60 मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हडकंप

error: Content is protected !!