पीएम मोदी के जन्मदिन पर 13 साल की बच्ची ने बनाया अनोखा पोट्रेट, बनाया ये नया रिकॉर्ड, देखें वीडियो

पीएम मोदी के जन्मदिन पर 13 साल की बच्ची ने बनाया अनोखा पोट्रेट, बनाया ये नया रिकॉर्ड, देखें वीडियो

चेन्नई: PM Narendra Modi birthday 17 सितंबर को भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म दिवस है। इस साल प्रधानमंत्री अपना 74वां जन्म दिवस मना रहे हैं। उनके जन्मदिवस पर पीएम मोदी को अभी से बधाई और शुभकानाएं मिलना शुरू हो गया है। इस मौके पर स्कूल पढ़ने वाली 13 साल की बच्ची ने पीएम मोदी के जन्म दिन के एक दिन पहले उन्हें अनोखे तरीके से बधाई दी है।

दरअसल, 13 वर्षीय स्कूली छात्र प्रेस्ली शेकिना ने 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 74वें जन्मदिन से पहले 12 घंटे की मेहनत में अनाज और दालों का उपयोग करके पीएम मोदी की बेहद खास तस्वीर बनाई है। पीएम मिलेट्स (मोटे अनाज) को प्रमोट करते हैं। इसे देखते हुए बच्ची ने 800 किलोग्राम मिलेट्स का इस्तेमाल कर उनका पोट्रेट तैयार किया है।13 साल की बच्ची ने पीएम मोदी की तस्वीर बनाकर नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना है। बच्ची का नाम प्रेस्ली शेकिना है। उसने 17 सितंबर को नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर उन्हें बधाई देते हुए यह पेंटिंग बनाई है। आपको बता दें कि शेकिना चेन्नई के कोलपक्कम इलाके में रहने वाले प्रताप सेल्वम और संकीरानी (मां) की बेटी है। वह वेल्लम्मल स्कूल में क्लास 8 में पढ़ रही है।

क्या है मिलेट्स

मिलेट्स को आम भाषा में आप मोटा अनाज कह सकते हैं। इसमें बाजरा, ज्वार, रागी, कंगनी, कुटकी, कोदो, सवां और चना शामिल होते हैं। इनको पीस कर भोजन बनाया जाता है। इसकी आप रोटी, डोसा, इडली, नूडल्स, बिस्कुट और बहुत कुछ बना सकते हैं।Samvida Karmi Niyamitikaran Update : हो गया नियमितीकरण का ऐलान, एक साथ इतने हजार कर्मचारी होंगे परमानेंट, त्योहारी सीजन में सीएम ने खुद दिया तोहफा

error: Content is protected !!