सद्भावना दिवस पर अधिकारियों-कर्मचारियों ने भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिए कार्य करने की ली शपथ

राजनांदगांव 19 अगस्त 2023: जिला कार्यालय के अधिकारियों-कर्मचारियों को आज कलेक्टोरेट परिसर में सद्भावना दिवस की शपथ दिलाई। अधिकारियों-कर्मचारियों ने जाति, सम्प्रदाय, क्षेत्र, धर्म अथवा भाषा का भेदभाव किए बिना सभी भारतवासियों की भावनात्मक, एकता और सद्भावना के लिए कार्य करने की शपथ ली। हिंसा का सहारा लिए बिना सभी प्रकार के मतभेद, बातचीत और संवैधानिक माध्यम से सुलझाने की शपथ ली गई। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर खेमलाल वर्मा, डिप्टी कलेक्टर अमीय श्रीवास्तव, शिल्पा देवांगन, उप संचालक कृषि नागेश्वर लाल पाण्डेय, ई-जिला प्रबंधक सौरभ मिश्रा, सीएससी मैनेजर आशीष स्वर्णकार सहित जिला कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

कांग्रेस राज्य अध्यक्ष दीपक बैज आज शपथ लेंगे।

error: Content is protected !!