अफसरी रौब और गाली-गलौच से हुई उपसंचालक की पिटाई: अफसर ने ऊंची पहुंच की दी धमकी तो गुस्साए युवक ने बीच सड़क कूट दिया।

रायपुर 12 नवंबर 2022.  महिला बाल विकास विभाग के उपसंचालक की बीच सड़क पिटाई अफसरी धौस और गाली गलौच के चलते हुई थी। उक्त घटना को लेकर जानकारी जुटाने पर पता चला कि मारपीट करने वाले युवक अशोक तलमले ने धमकाने और ऊंची पहुंच का धौस दिखाने पर गुस्से में मारा था। बाद में उसने माफ़ी भी मांगा और सुनील शर्मा को घर छोड़ने को तैयार हो गया था। तलमले ने घटना के संबंध में बताया कि
“उस दिन वह वह निजी काम से निकला था, जहा उसके परिचित से मुलाकात हो गई, दोनों रास्ते में खड़े होकर बात कर रहे तभी सुनील शर्मा अपनी स्कूटी में और एक चारपहिया सवार वहा पहुंचे। दोनों के एक साथ पहुंचने से रास्ता जाम हो गया तो सुनील शर्मा ने रास्ता जाम कर खड़े होने की बता कर भला बुरा कहा। युवक ने उसे आगे बढ़ने कहा तो सुनील शर्मा आगे बढ़ गए और थोड़ी दूर जाकर यू-टर्न लेकर वापस लौटे.. आते ही उसने युवक को अपने पद का रौब दिखाते हुए धमकाने लगा। युवक ने भी अनजाने में उसे भला बुरा कहा और जो करना है कर ले.. कह दिया। ऐसे में सुनील शर्मा उससे बहस करते हुए नियम कायदे और धमकी देने लगा तो गुस्साए युवक ने वही सुनील शर्मा की पिटाई कर दी। बीच बचाव में पहुंचे लोगो ने बताया कि वह मंत्रालय का बड़ा अफसर है तो मैंने उसका पैर छूकर उससे माफ़ी भी मांगी और दोबारा ऐसी गलती नहीं होने का आश्वासन भी दिया। मैंने उसे घर छौड़ने का निवेदन किया तो वो अपने दोस्त के साथ चले गए.. मुझे लगा विवाद शांत हो गया तो मैं भी घर चला गया। आधी रात को पुलिस थाने में फ़ोन आने पर एफआईआर होने की जानकारी मिली। शर्मा ने अन्य लोगो से सलाह लेकर एफआईआर कराया, ऐसे में मेरे पेअर छूकर माफ़ी मांगने का क्या औचित्य रहा।”
चार पहिया छोड़ स्कूटी में-
उपसंचालक सुनील शर्मा प्रियदर्शनी (राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र) नगर में रहते है। वहां से 8 किलोमीटर दूर नवीन बाजार स्कूटी से रात पौने नौ बजे नवीन बाजार गए थे जबकि उनके पास तीन चार पहिया गाड़िया बताई जाती है। ऐसे में सवाल उठता है कि चार पहिया गाड़ियों को छोड़कर दोपहिया से क्यों गए थे। बताते है कि उस दिन सुनील शर्मा को संचालनालय से कोई काम बताकर जल्दी निकल गए थे। पुलिस को इस दिशा में भी जाँच पड़ताल करनी चाहिए।

 

चौराहे पर उपसंचालक की पिटाई: मारपीट से उपसंचालक का चश्मा टूटा.. लहूलुहान अधिकारी ने पुलिस में दर्ज कराया एफआईआर

error: Content is protected !!