जेल से फरार दो कैदियों की अब तक नहीं मिला कोई सुराग, मुख्य प्रहरी और सहायक निलंबित

जशपुर 6 दिसंबर 2022: जिला जेल से फरार दो कैदियों का अब तक पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल पाया है। वहीं इस मामले में मुख्य जेल प्रहरी व सहायक को निलंबित किया गया है। एसपी जशपुर डी रविशंकर की प्रारंभिक जांच में जेल प्रशासन की लापरवाही सामने आई है। इसके चलते मुख्य प्रहरी सुधीर एक्का और सहायक मानसिंह साहू को निलंबित किया गया है।
सुबह 7 बजे अचानक जेल में लगे सायरन तेज आवाज में बजने पर जशपुर पुलिस चैकन्ना हुई और जेल परिसर पहुंची, जहां पर दो कैदी ललित राम और तपिल भगत के फरार होने की सूचना मिली। दोनों कैदी आज तड़के ठंड और कोहरे का फायदा उठाकर जेल की दीवार में चढ़ गए और जिस जगह की दीवार की ऊंचाई छोटी थी वहां से कूदकर फरार हो गए. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

जिला जेल की दीवार फांदकर दो कैदी फरार

error: Content is protected !!