12 लाख नौकरी देगी नीतीश सरकार, पटना के गांधी मैदान में ध्वजारहोण के बाद मुख्यमंत्री का बड़ा ऐलान

12 लाख नौकरी देगी नीतीश सरकार, पटना के गांधी मैदान में ध्वजारहोण के बाद मुख्यमंत्री का बड़ा ऐलान

स्वतंत्र बोल
15 अगस्त 2024:
देश आज 78वां स्वतंत्रता दिवस (India 78th Independence Day) मना रहा है। पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान (Gandhi Maidan) में बिहार सीएम नीतीश कुमार ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर उन्होंने बिहार के 12 लाख युवाओं को नौकरी (12 lakh jobs) देने का ऐलान किया। साथ ही राज्य में कानून व्यवस्था पर ऊंगली उठाने पर तेजस्वी यादव को भी जवाब दिया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में आधारभूत संरचना, विधि व्यवस्था, महिला सशक्तिकरण पर सरकार के योगदान की चर्चा की।

अपने संबोधन में उन्होंने विधानसभा चुनाव से पहले 12 लाख युवाओं का नौकरी देने का वादा किया। नीतीश कुमार ने कहा कि अलग-अलग क्षेत्रों में बिहार में 24 लाख लोगों को रोजगार दिया जा चुका है। उन्होंने तेजस्वी यादव पर भी जोरदार निशाना साधा।

उन्होंने कहा कि बिहार पुलिस में महिलाओं को आरक्षण का परिणाम है कि देश में सबसे ज्यादा महिला पुलिसकर्मी बिहार में है। बिना नाम लिए उन्होंने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर तंज कसा। कहा कि लोग इधर उधर बोलता रहता है, लेकिन हमने 5.16 को नौकरी दी। नीतीश कुमार ने कहा कि दो लाख पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की गई है। 10 लाख की जगह 12 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी जाएगी। विभिन्न क्षेत्रों पर 24 लाख रोजगार मिला। सभी वर्गों के लिए काम कर रहे हैं। अल्पसंख्यकों के लिए कई कार्य किए जा रहे हैं।

 

वहीं, लालू-तेजस्वी पर हमला बोलते हुए सीएम ने कहा कि हम कभी मीडिया के खिलाफ नहीं बोलते हैं। हम आग्रह करेंगे कि पहले क्या था? अब क्या किया गया है उसको बताइए। आज कल कुछ भी कोई बयान देता है। कौन काम किया है? वो लोग एक काम किया है क्या? लोग अपने घर को बढ़ाया। अपनी जगह पत्नी को बना दिया. बेटा-बेटी यही सब करता रहा। हम लोग कभी किए हैं बोलिए तो कितना सब धंधा करते रहे और वही सब चीज चला रहा है तो आग्रह करेंगे कि जो हम लोग जितना काम करते हैं उन सब चीजों को ध्यान रखिए।

विशेष पैकेज पर पीएम मोदी को दिया धन्यवाद

विशेष राज्य के मुद्दे पर नीतीश कुमार ने कहा कि हम लोगों ने विशेष राज्य का दर्जा या विशेष पैकेज की मांग कर रहे थे। इस बार के बजट में विशेष आर्थिक सहायता के रूप में सड़क, उद्योग, स्वास्थ्य, पर्यटन, बाढ़ नियंत्रण आदि के लिए बड़ी राशि देने की घोषणा की गई है। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रति आभार व्यक्त करता हूं। आशा है कि भविष्य में भी बिहार को इसी तरह आवश्यकता अनुसार सहयोग मिलता रहेगा। हम लोग तो काम करते रहते हैं केंद्र सरकार का सहयोग है सब कुछ मिलता रहेगा।रायपुर पुलिस ने लौटाए 1 करोड़ रूपये के मोबाइल फोन

error: Content is protected !!