Nitin Gadkari Statement: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का बड़ा बयान, कार चलाने वालों को दी ये नसीहत, निर्माता कंपनियों भी की ये अपील
स्वतंत्रबोल
नई दिल्ली 02 सितम्बर 2024: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का एक बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने डीजल को लेकर बड़ी बात कही है। दरअसल, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी सीआईआई के एक कार्यक्रम में पहुंचे हुए थे। इस दौरान उन्होंने लोगों को सलाह दी है। मंत्री गडकरी ने कहा कि जल्द ही डीजल को अलविदा कह दीजिए। इतना ही नहीं मंत्री ने कार निर्माता कंपनियों से डीजल वाहनों का निर्माण बंद करने की भी अपील की है।उन्होंने कहा कि जल्द ही डीजल गाड़ियों का निर्माण बंद नहीं किया गया तो वे इन गाड़ियों पर इतना टैक्स लगा देंगे कि उन्हें गाड़ियां बेचने में परेशानियां होगी। नितिन गडकरी के मुताबिक, हमें जल्द ही पेट्रोल-डीजल को छोड़कर प्रदूषण मुक्त होने की नई राह पर चलना होगा।
इससे पहले कही थी ये बात
इससे पहले नितिन गड़करी ने अपनी कार का जिक्र करते हुए कहा था कि मेरी कार इथेनॉल से चलती है। अगर आप पेट्रोल से इस कार की तुलना करेंगे तो 25 रुपये प्रति किलोमीटर का खर्च पड़ता है, जबकि इथेनॉल से इससे भी कम पड़ता है। एक लीटर इथेनॉल पर 60 रुपये का खर्च आता है, जबकि पेट्रोल का रेट 120 से ऊपर है।Bengal Anti-Rape Bill: आज विधानसभा में रेप विरोधी कानून पेश करेगी ममता सरकार, जानें इस बिल में ऐसा क्या होगा खास
हिन्दी न्यूज़ की सबसे तेजी से उभरती हुई वेबसाइट और हिंदी मासिक पत्रिका है। देश-प्रदेश की राजनीतिक, समसामयिक, ब्यूरोक्रेसी, शिक्षा, नौकरी, मनोरंजन, बिजनेस और खेलकूद सहित आम जन सरोकारों वाली खबरों के लोगो तक पहुंचाना, खबरों के माध्यम से उनके जीवन में बदलाव लाना ही हमारा उद्देश्य है।