रायपुर 19 अप्रैल 2023: राजधानी में नवविवाहित दंपति की चर्चित हत्या मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। हत्याकांड के दो महीने बाद डाॅक्टरों और फोरेंसिक एक्सपर्ट की क्यूरी रिपोर्ट में हत्या की बातें सामने आई है। जिसके बाद पुलिस ने मृतक असलम के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। बता दें कि शादी के दो दिन बाद रिसेप्शन के दिन नवविवाहित दंपति मोहम्मद असलम और कहकशां बानो की बंद कमरे में खून से लथपथ लाश मिली थी। यह मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का है।
शादी के दो दिन बाद पति-पत्नी की कमरे में मिली लाश
टिकरापारा थाना क्षेत्र के बृजनगर की ये घटना है। दो महीने पहले 19 फरवरी 2023 को कहकशां और असलम का शादी हुई थी। निकाह के दो दिन बाद 21 फरवरी को दोनों परिवार के लोग रिसेप्शन पार्टी की तैयारियों में व्यस्त थे। जब परिजन दंपत्ति को बुलाने कमरे पहुंचे तो दोनों का शारीर लहुलुहान था। आशंका जताई जा रही थी कि दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ होगा, जिसके बाद गुस्से में आकर दूल्हे ने चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दुल्हन की हत्या कर दी होगी। उसके बाद खुद पर भी चाकू से हमला कर लिया होगा। इस घटना के बाद सभी पहलुओं पर जाँच करते हुए पुलिस ने अपनी छानबीन शुरू कर दी थी।
दो महीने के बाद अब इस मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पुलिस ने डॉक्टर और फोरेंसिक एक्सपर्ट के पैनल से क्यूरी रिपोर्ट मांगी। उस रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मृतक असलम के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।
BREAKING संजू त्रिपाठी हत्याकांड का खुलासा : संपत्ति विवाद के चलते अपनों ने ही उतार दिया मौत के घाट
हिन्दी न्यूज़ की सबसे तेजी से उभरती हुई वेबसाइट और हिंदी मासिक पत्रिका है। देश-प्रदेश की राजनीतिक, समसामयिक, ब्यूरोक्रेसी, शिक्षा, नौकरी, मनोरंजन, बिजनेस और खेलकूद सहित आम जन सरोकारों वाली खबरों के लोगो तक पहुंचाना, खबरों के माध्यम से उनके जीवन में बदलाव लाना ही हमारा उद्देश्य है।