रायपुर 11 जुलाई 2023: भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के जरिए आम लोगों से संवाद करने के बाद अब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेश के युवाओं से सीधा संवाद करने जा रहे हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने ट्वीट में नवीन पहल का जिक्र करते हुए कहा ‘नवा छत्तीसगढ़ की बात युवाओं के साथ मेरे युवा साथियों!’
|
WhatsApp Group
|
Join Now |
|
Facebook Page
|
Follow Now |
|
Twitter
|
Follow Us |
|
Youtube Channel
|
Subscribe Now |
विधानसभा चुनाव की दिन जैसे-जैसे करीब आती जा रही है राजनीतिक दलों की सक्रियता बढ़ती जा रही है। ऐसे में नेताओं का प्रयास है कि सभी वर्ग से संवाद कायम कर अपनी बात को पहुंचाया जाए. इस कड़ी में प्रत्येक विधानसभा में आम लोगों की समस्याओं को जानने और उन्हें दूर करने के लिए शुरू किए गए ‘भेंट -मुलाकात’ के बाद अब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल युवाओं को जोड़ने जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस पहल का ट्वीट के जिक्र करते हुए कहा कि ‘नवा छत्तीसगढ़ की बात युवाओं के साथ मेरे युवा साथियों! आप सब नवा छत्तीसगढ़ में आए इस सकारात्मक बदलाव की यात्रा के नायक हैं। भेंट-मुलाकात की तरह ही अब अपने युवा साथियों के साथ मैं संवाद करने प्रत्येक संभाग में आ रहा हूँ। आप सबसे आपके मुद्दों, उपलब्धियों और आकांक्षाओं पर बात होगी। सवाल जवाब का सिलसिला रहेगा जारी..’
नवा छत्तीसगढ़ की बात
युवाओं के साथ🤝मेरे युवा साथियों!
आप सब नवा छत्तीसगढ़ में आए इस सकारात्मक बदलाव की यात्रा के नायक हैं।
भेंट-मुलाकात की तरह ही अब अपने युवा साथियों के साथ मैं संवाद करने प्रत्येक संभाग में आ रहा हूँ।
आप सबसे आपके मुद्दों, उपलब्धियों और आकांक्षाओं पर बात…
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) July 11, 2023
जानकारों के अनुसार, मुख्यमंत्री बघेल के रणनीतिकारों ने युवा संपर्क अभियान को संभागवार आयोजित करने का फैसला किया है। इसके तहत प्रत्येक संभाग में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इसमें 11वीं-12वीं से लेकर कॉलेज तक के छात्र-छात्राओं को बुलाया जाएगा। सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय युवाओं भी कार्यक्रम में आमंत्रित किए जाएंगे. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री युवाओं से सीधा संवाद करेंगे। बघेल उनकी पढ़ाई के साथ ही भविष्य की योजनाओं और उनकी इच्छाओं पर भी चर्चा करेंगे।
बता दें कि प्रदेश के वोटरों में बड़ा वर्ग युवाओं का है। एक अनुमान के मुताबिक, प्रदेश के कुल वोटरों में 18 से 29 आयु वर्ग के वोटरों की संख्या करीब 46 लाख है। इस वर्ग की आकांक्षाएं और अपेक्षाएं अन्य वर्ग से अलग होती हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल युवाओं से संवाद कर उनकी इन्हीं आकांक्षाओं और अपेक्षाएं को समझना चाहते हैं, जिसके अनुसार सरकार अपनी योजनाएं बनाकर क्रियान्वति कर सके।
