लापरवाही बनी मुसीबतः 4 नवजातों की मौत मामले में मंत्री सिंहदेव ने की कड़ी कार्रवाई

रायपुर 14 दिसंबर 2022: राजमाता देवेन्द्र कुमारी सिंहदेव चिकित्सा महाविद्यालय, अंबिकापुर से संबद्ध अस्पताल के एसएनसीयू में 5 दिसम्बर को 4 नवजातों की मृत्यु हो गई थी। जिस मामले पर स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने कड़ी कार्रवाई की है। राज्य शासन के चिकित्सा शिक्षा विभाग ने उनके अनुमोदन के बाद अस्पताल में शिशु रोग विभाग के सीनियर रेसीडेंट (शिशु रोग विशेषज्ञ) डॉ. कमलेश प्रसाद विश्वकर्मा को निलंबित कर दिया है।

बता दें कि, डॉ. विश्वकर्मा घटना की रात शिशु रोग विभाग में गंभीर अवस्था में नवजातों की भर्ती के बावजूद रात में ड्यूटी के दौरान उपस्थित नहीं थे और ना ही उन्होंने भर्ती शिशुओं के उपचार के लिए कोई ठोस पहल की। उनकी इस लापरवाही के कारण अस्पताल में भर्ती शिशुओं की मृत्यु हुई। उनका यह कृत्य छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम, 1965 के नियम-3 का स्पष्ट उल्लंघन है।

एसएनसीयू में 4 नवजातों की मौत, शासन का एमएस, एचओडी और हॉस्पिटल सलाहकार को नोटिस, 2 दिन में दें जवाब

error: Content is protected !!