NEET PG 2024: जानें क्यों हुआ नीट पीजी एग्जाम स्थगित, परीक्षा की नई डेट जल्द होगी घोषित
स्वतंत्र बोल
नई दिल्ली 23 जून 2024: नीट पीजी 2024 एग्जाम में भाग लेने जा रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है। कल सीएसआईआर नेट एग्जाम स्थगित होने के बाद मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर की ओर से आज होने वाले राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा- पीजी (NEET PG) 2024 एग्जाम को भी स्थगित कर दिया गया है।
एग्जाम पोस्टपोंड होने से संबंधित जानकारी एनबीईएमएस की वेबसाइट natboard.edu.in एवं nbe.edu.in पर दी गई है। परीक्षा की नई तिथि की घोषणा NBEMS की ओर से कुछ दिन बाद की जाएगी।
क्यों स्थगित हुआ एग्जाम
नीट पीजी एग्जाम स्थगित करने का कारण NBEMS की ओर से नोटिफिकेशन में बताया गया है। अधिसूचना के मुताबिक परीक्षा स्थगित करने का निर्णय सरकार द्वारा छात्रों के सर्वोत्तम हित में और परीक्षा प्रक्रिया की पवित्रता बनाए रखने के लिए लिया गया है। इसके साथ ही मंत्रालय की ओर से विद्यार्थियों को हुई असुविधा के लिए खेद भी जताया गया है।NEET पर सियासत ! प्रियंका गांधी ने पोस्ट किया जिस छात्रा का वीडियो, हाई कोर्ट में उसके डॉक्यूमेंट ही निकले फर्जी
नई एग्जाम डेट की घोषणा कब?
नेशनल बोर्ड ऑफ मेडिकल एग्जामिनेशंस की ओर से अधिसूचना में बताया गया है कि नई परीक्षा की तिथि कुछ दिन बाद जारी की जाएगी। सभी अभ्यर्थियों से को सलाह दी जाती है कि वे समय समय पर लेटेस्ट जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करते रहें।
एनटीए के नए अध्यक्ष बने प्रदीप सिंह करोला
एनटीए की ओर से आयोजित हुई परीक्षाओं में अनियमितताओं के आरोपों के चलते नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के प्रमुख सुबोध कुमार सिंह को शनिवार यानी कि 22 जून 2024 की रात को उनके पद से हटा दिया है। उनके स्थान पर 1985 बैच के सेवानिवृत्त अधिकारी प्रदीप सिंह करोला को अगले आदेश तक एनटीए का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
हिन्दी न्यूज़ की सबसे तेजी से उभरती हुई वेबसाइट और हिंदी मासिक पत्रिका है। देश-प्रदेश की राजनीतिक, समसामयिक, ब्यूरोक्रेसी, शिक्षा, नौकरी, मनोरंजन, बिजनेस और खेलकूद सहित आम जन सरोकारों वाली खबरों के लोगो तक पहुंचाना, खबरों के माध्यम से उनके जीवन में बदलाव लाना ही हमारा उद्देश्य है।