अपहरण के 3 दिन बाद ग्रामीण की हत्या, नक्सलियों ने दिया अंजाम

बीजापुर 21 अगस्त 2023: जिले के तर्रेम थाना क्षेत्र में बीती रात नक्सलियों द्वारा मुखबिरी के शक में एक ग्रामीण की हत्या किए जाने की खबर है। हालांकि नक्सलियों के भय से परिजनों द्वारा घटना की जानकारी थाने में अब तक दर्ज नहीं कराये जाने से पुलिस ने घटना की पुष्टि नहीं की है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तर्रेम थाना क्षेत्र के चिन्नागेल्लूर निवासी रामा पुनेम का नक्सलियों ने 18 अगस्त को अपहरण कर अपने साथ ले गए थे। अपहरण के तीन दिनों बाद रविवार की मध्य रात को रामा पर पुलिस मुखबिरी करने का आरोप लगाते हुए नक्सलियों द्वारा उसकी हत्या किए जाने की खबर मिल रही है। नक्सली भय के चलते परिजनों ने अब तक घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं कराये जाने से पुलिस ने घटना की पुष्टि नहीं की है।

उमेश अपहरण केस में बड़ा फैसला, अतीक अहमद समेत तीनों दोषियों को उम्रकैद की सजा

error: Content is protected !!