नक्सली का मोहभंग: 8 लाख के ईनामी नक्सली ने किया सरेंडर, 2008 से जुड़ा नक्सल संगठन में।

कांकेर 27 सितम्बर 2022: नक्सल मोर्चे पर कांकेर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। नक्सलियों के सेंट्रल कमेटी मेम्बर्स की सुरक्षा में तैनात रहने वाले कम्पनी नम्बर 7 के सदस्य ने एसपी के सामने आत्मसमर्पण किया है। आत्म समर्पित नक्सली का नाम महिपाल आंचला बताया जा रहा है। आंचला कोयलीबेड़ा दलम के कमांडर नागेश के साथ काम कर चुका है, इस पर 8 लाख रुपये इनाम घोषित है।

यूट्यूबर की गोली मारकर हत्या, नक्सलियों के खिलाफ अपलोड किए थे 19 VIDEO, खुलेआम चुनौती देकर कहा था-मुझे मौत का डर नहीं

नक्सली के आत्म समर्पण से पुलिस को नक्सल मोर्चे में फायदा हो सकता है। पुलिस अफसरों के अनुसार बड़े कैडर के नक्सली सदस्य के समर्पण से नक्सलियों के कई राज पुलिस के सामने खुल सकते है। महिपाल 2008 से नक्सल संगठन में सक्रिय रहा है और माड़ इलाके में सीसी मेंबर्स की सुरक्षा की जिम्मेदारी इस पर थी।

 

10 लाख के इनामी नक्सली ने सपत्नीक किया आत्मसमर्पण, जानिए 13 सालों के संबंधों को क्यों दी तिलांजलि…

error: Content is protected !!