कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी, बढ़ाई गई सुरक्षा

मथुरा 26 दिसंबर 2022: वृंदावन के मशहूर कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इस बार उन्हें सऊदी अरब से धमकी भरी कॉल आई है। फोन करने वाले ने पहले कथावाचक को अपशब्द कहे। विरोध करने पर उन्हें बम से उड़ाने और चौक पर जिंदा जलाने की धमकी दी।

दरअसल, कथावाचाक देवकीनंदन ठाकुर वर्तमान में मुंबई के खारगर में श्रीमद्भागवत कथा करने गए हुए हैं। हालांकि धमकी मिलने के मामले में महाराष्ट्र पुलिस ने NCR दर्ज कर ली है। साथ ही कथा स्थल की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। कथावाचक को आई धमकी भरी कॉल को रिकॉर्ड भी कर लिया गया है।

वृंदावन स्थित प्रियाकांत जू मंदिर के सचिव विजय शर्मा ने बताया कि महाराष्ट्र पुलिस ने धमकी का संज्ञान लेते हुए कथा पंडाल को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया है। इससे पूर्व भी अप्रैल में मुंबई के वासिम में हनुमान जयंती पर रामभक्तों के साथ शोभायात्रा निकालने पर भी उन्हें दुबई से जान से मार देने की धमकी भरा फोन आया था।

शिवकथावाचक प्रदीप मिश्रा की कहानी: पिता के साथ ठेले में बेचे चने, दूसरो के सिले हुए कपडे पहने.. चिंता भरपेट भोजन की रहती थी, शिव ने सब संभाल लिया।

error: Content is protected !!